राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का दंगल अपने चरम पर पहुंचता जा रहा है. सेकेंड फेज में राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीट पर चुनाव होने हैं. लेकिन इन तीनों सीट पर सबसे ज्यादा चर्चा राजनांदगांव सीट की है. क्योंकि यहां से सबसे अधिक फॉर्म (नामांकन निर्देशन पत्र) की बिक्री हुई है. यही वजह है कि इस सीट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है. चार अप्रैल को इस सीट पर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी उससे एक दिन पहले भी यहां फॉर्म खरीदने वालों की संख्या सबसे ज्यादा देखी गई.
नामांकन फॉर्म लेने के लिए उमड़े लोग: बुधवार को इस सीट पर करीब 50 से 60 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. नाम निर्देशन पत्र लेने वालों में ज्यादातर महिलाएं थीं. इनमें से कई लोग ऐसे थे,जो एक ही गांव और मोहल्ले से थे. इस दौरान जो लोग नामांकन फॉर्म लेने आए थे. उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग की. खैरागढ़ के अतरिया से पहुंची महिलाओं ने कहा कि हम 8 लोग एक साथ आए हैं और हम सब लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं. भूपेश बघेल के उस बयान का इन लोगों ने समर्थन किया जिसमें भूपेश बघेल ने कहा है कि अगर किसी सीट पर 384 प्रत्याशी हो जाएंगे तो वहां बैलेट पेपर से चुनाव होगा.
"हम अपने साथियों के साथ यहां आए हैं. सब खैरागढ़ और उसके आस पास के रहने वाले हैं. हमने अपनी इच्छा से फॉर्म खरीदी है": विनीता जंघेल, संभावित प्रत्याशी
दोपहर तीन बजे तक 210 लोगों ने खरीदा नामांकन फॉर्म: दोपहर तीन बजे तक करीब 210 लोगों ने नामांकन फॉर्म खरीदा.इनमें दर्जनों लोगों ने कांग्रेस पार्टी के नाम से फार्म खरीदने का काम किया.