बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'NDA में सब कुछ साफ, सभी 40 सीटों पर होगी जीत', जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बड़ा बयान - lok sabha election 2024

CHIRAG PASWAN MEET JP NADDA :बिहार में एनडीए के सहयोगी व जमुई सांसद चिराग पासवान ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. जेपी नड्डा से मिलने के बाद चिराग पासवान ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट पर NDA जीते इस पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में 40 सीटों पर जीत होगी.

पटना में चिराग पासवान
पटना में चिराग पासवान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 7:49 PM IST

पटना में चिराग पासवान

पटना:बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को मतदान होना है. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान आज मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनकी मुलाकात हुई है. पूरे देश में एनडीए गठबंधन को 400 से ज्यादा सीट पर चुनाव जीतना है. उसको लेकर एनडीए ने मिलजुल कर रणनीति बनायी है.

40 में से 40 सीट जीतने पर हुई चर्चा:उन्होंने कहा कि बिहार में 40 में से 40 सीट इस बार एनडीए गठबंधन जीतेगी और इसको लेकर हम लोग लगातार काम कर रहे हैं. चुनाव का प्रचार भी विभिन्न क्षेत्रों में एनडीए के नेता जाकर कर रहे हैं. निश्चित तौर पर जनता नरेंद्र मोदी के साथ है. नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य से जनता काफी खुश हैं.

"लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात हुई है. हमारी पार्टी का एक ही लक्ष्य है कि बिहार की 40 की 40 सीटें हमारा एनडीए जीतेगा. एनडीए में सब कुछ साफ है. हम लोगों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा कर दिये हैं और लगातार एनडीए के नेता एक दूसरे को सहयोग भी कर रहे हैं."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा रामविलास

'बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के साथ': चिराग पासवान के कहा कि जिस तरह से गरीबों, किसानों, मजदूरों और आम लोगों के लिए नरेंद्र मोदी सरकार ने काम किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का नारा लेकर देश को आगे बढ़ाया है. निश्चित तौर पर बिहार की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है और इस बार भी बिहार की जनता बिहार के सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का काम करेगी.

NDA ने उम्मीदवार को खड़ा कर दिये हैं:चिराग पासवान से जब सवाल किया गया कि बिहार में महागठबंधन अभी तक कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं किया है तो उन्होंने कहा कि यह उनका मामला है, लेकिन आप इतना समझ लीजिए कि एनडीए में सब कुछ साफ है. हम लोगों ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार को खड़ा कर दिये हैं और लगातार एनडीए के नेता एक दूसरे को सहयोग भी कर रहे हैं. इस बार बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन जीतने का काम करेगी.

इसे भी पढ़ें-

कैसे मानेंगे चाचा-भतीजा? सम्राट चौधरी ने बताया क्या है NDA का प्लान

'चिराग पासवान की उम्र अभी उतनी नहीं है, इन हरकतों से बचना चाहिए', सुमित सिंह ने दी नसीहत

ABOUT THE AUTHOR

...view details