भोपाल।लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सोमवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी अपना वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए अब एक नया अभियान शुरू करने जा रही है. जिसके तहत सभी कार्यकर्ताओं को मुख्यमंत्री सहित प्रतिदिन 2 घंटे बूथ पर बिताने होंगे. शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव में हर बूथ पर विजय होने का संकल्प लिया गया है.
हर बूथ पर 370 प्लस वोट बीजेपी को दिलाने का लक्ष्य
वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी ने बूथ सशक्तिकरण के दौरान 10% वोट बढ़ाने का संकल्प लिया है. अभी बीजेपी का मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत 49% है जोकि लगभग 8% के करीब बढ़ा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ की सभा में कहा था प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस वोट मिलने चाहिए. इसी लक्ष्य के लिए 13 मार्च से अभियान की शुरुआत होगी. 10 दिन के इस अभियान में प्रतिदिन 2 घंटे सभी नेता व कार्यकर्ताओं बूथ पर जाएंगे. सभी मंत्रियों के साथ ही मुख्यमंत्री भी बूथ पर जाएंगे.
ALSO READ: |