लखनऊ: Lucknow Lok Sabha Seat Result Date: देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन भरा. इसमें दिए गए शपथ पत्र के अनुसार देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की संपत्ति पिछले 5 साल में करीब 40 फीसदी बढ़ी है.
नामांकन पत्र में बीजेपी के प्रत्याशी राजनाथ सिंह की तरफ से दिए गए शपथ पत्र के अनुसार उनके पास 6.46 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति हो गई है, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके पास कुल संपत्ति 4.62 करोड़ रुपए की थी.
ऐसे में करीब 40 फीसदी की वृद्धि पिछले 5 साल में राजनाथ की संपत्ति में हुई है. हालांकि राजनाथ के पास खुद की अपनी कोई कार नहीं है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो शपथ पत्र दिया है उसके अनुसार उनके पास 3.11 करोड़ रुपए की चल और 3.35 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.
राजनाथ ने अपने पास 75000 और पत्नी के पास 45000 रुपए कैश होने की जानकारी भी दी है. राजनाथ के पास एक रिवाल्वर और एक दो नाली बंदूक भी है. इसके साथ ही 4.20 लाख रुपए का सोना और 4 लाख के हीरे व अन्य आभूषण हैं.