राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जानिए कितनी है जयपुर के प्रत्याशियों की संपत्ति ? पत्नी करोड़पति लेकिन खुद लखपति, 2.36 करोड़ की संपत्ति पर नहीं है एक भी गाड़ी - Nominations In Rajasthan - NOMINATIONS IN RAJASTHAN

पहले चरण के लिए जयपुर जिले की जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण सीटों के लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को खत्म हो गई. जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा और कांग्रेस की ओर से प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं जयपुर ग्रामीण सीट से भाजपा के राव राजेंद्र सिंह और कांग्रेस के अनिल चोपड़ा ने अपना नामांकन जमा कराया. इन प्रत्याशियों ने अपने शपथ पत्र में अपनी संपत्ति का भी ब्यौरा दिया है. संपत्ति के ब्यौरे के अनुसार सभी प्रत्याशी करोड़पति है. विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास की संपत्ति घटी है.

जानिए कितनी है जयपुर के प्रत्याशियों की संपत्ति ?
जानिए कितनी है जयपुर के प्रत्याशियों की संपत्ति ?

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 7:28 AM IST

जयपुर.राजस्थान की जयपुर ग्रामीण और जयपुर शहर संसदीय क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बुधवार को अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. नामांकन के समय दिए गए हलफनामे में इन प्रत्याशियों की चल और अचल संपत्ति को लेकर कई रोचक जानकारी सामने आई है. जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह एक सिनेमा हॉल के मालिक हैं. उनके पुश्तैनी फोर्ट में होटल संचालित हो रही है. जबकि इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा 38.94 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर में चलते हैं.

जयपुर शहर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास की संपत्ति विधानसभा चुनाव के बाद कम हुई है. जबकि जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के पास खुद की कोई कार नहीं है. मंजू शर्मा की आय का स्रोत ज्वैलरी व्यवसाय है और उनके पास एक दुपहिया वाहन (होंडा एक्टिवा) है. जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 20 हजार रुपए बताया गया है. इसी तरह की कई रोचक जानकारी उस चुनावी हलफनामे में सामने आई है. जो इन प्रत्याशियों ने नामांकन के समय निर्वाचन अधिकारी के समक्ष पेश किया है.

पढ़ें: राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान के लिए कुल 131 प्रत्याशियों ने किए 179 नामांकन - Lok Sabha Elections 2024

राव राजेंद्र सिंह को विरासत में मिले किले में होटल : जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह को पैतृक संपत्ति के रूप में एक किला और शाहपुरा में जमीन मिली है. किले में होटल का संचालन हो रहा है. जबकि जमीन पर उन्होंने सिनेमा हॉल बनवाया है. उनकी कुल संपत्ति 11.65 करोड़ रुपए है. जबकि उनकी पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी के पास 5.42 करोड़ रुपए की संपत्ति है. जबकि 15.36 हेक्टेयर जमीन इनके परिवार की साझा संपत्ति है. जिसकी कीमत करीब 12.25 करोड़ रुपए है. उनके पास शाहपुरा में 25 दुकानें और जयपुर के वैशाली नगर में 6,750 वर्ग फीट का मकान है.

अनिल चोपड़ा चलते हैं एंडेवर में

अनिल चोपड़ा की यह है संपत्ति : वहीं, जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अनिल चोपड़ा के पास फोर्ड एंडेवर गाड़ी है. उनकी चल संपत्ति 47.80 लाख रुपए की है. इसमें गाड़ी, सोने-चांदी के जेवर, बैंक में जमा और नकदी शामिल है. उनकी पत्नी के नाम 5.95 लाख रुपए की चल संपत्ति है. उन्होंने शपथ पत्र के बताया है कि उनके और पत्नी सीमा चोपड़ा ने नाम जयपुर की अनिल विहार में 12 प्लॉट हैं. इनमें से 10 प्लाट इनकी पत्नी के नाम हैं. अनिल चोपड़ा के पास 81.51 लाख और उनकी पत्नी के पास 2.91 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है.

प्रताप सिंह की संम्पत्ति छह महीने में घटी

प्रताप सिंह ने पत्नी से लिया 4.10 लाख का कर्जा : पिछले साल नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में सिविल लाइंस सीट से नामांकन के दौरान प्रताप सिंह खाचरियावास ने हलफनामे में अपनी चल संपत्ति 2.89 करोड़ रुपए बताई थी. जबकि लोकसभा चुनाव के नामांकन में उन्होंने चल संपत्ति करीब 1.58 करोड़ रुपए बताई है. चार महीने में उनके बैंक खातों से 1.31 करोड़ रुपए कम हुए हैं. उनके शपथ पत्र में बताया गया है कि उनकी पत्नी नीरज कंवर ने उन्हें 4.10 लाख रुपए उधार दे रखे हैं. जबकि उनकी पत्नी नीरज कंवर ने अपने बेटे आदित्य वर्धन से एक लाख और कृष्णवर्धन से 2.59 लाख रुपए उधार लिए हुए हैं.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन आज से, 26 अप्रैल को राजस्थान की 13 सीटों पर डाले जाएंगे वोट - Second Phase Nominations

मंजू शर्मा के पास 1.38 किलो सोने के जेवर : जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा की प्रत्याशी मंजू शर्मा ने अपनी संपत्ति 2.36 करोड़ रुपए बताई है. हालांकि, उनके पास खुद की कार नहीं है. उन्होंने शपथ पत्र में बताया कि उनके पास दुपहिया वाहन के रूप में होंडा एक्टिवा है. जिसकी अनुमानित कीमत 20 हजार रुपए है. हालांकि, जमवारामगढ़ के लाली गांव में कृषि भूमि, टोंक रोड पर फ्लैट की भी मंजू शर्मा मालकिन हैं. उनके बैंक खातों में करीब 20 लाख रुपए जमा हैं. शपथ पत्र के अनुसार, उनके पास 1.38 किलो सोने के जेवर हैं. जिनकी कीमत 67.13 लाख रुपए है. जबकि 4.78 किलो चांदी के जेवर भी उनके पास हैं. जिसकी कीमत 2.65 लाख रुपए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details