राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति को लेकर दिए बयान पर ज्योति मिर्धा का पलटवार, बोलीं- बेनीवाल ने समाज के हर नेता के बारे में हल्के शब्द बोले हैं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jyoti Mirdha Targets Beniwal, हनुमान बेनीवाल के एक बयान पर बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने उप राष्ट्रपति को लेकर बयान दिया था. जानिए पूरी खबर...

Hanuman beniwal statement
Hanuman beniwal statement

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 14, 2024, 7:08 PM IST

बयान पर विवाद, सुनिए किसने क्या कहा....

नागौर. इंडी गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल का एक और बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है. हनुमान बेनीवाल ने जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील पर निशाना साधते समय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद बीजेपी बेनीवाल पर हमलावर हो गई. बेनीवाल ने बयान दिया कि धनखड़ तो सरपंच भी नहीं बन सकते. बेनीवाल के इस बयान के बाद ज्योति मिर्धा ने रविवार को हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा. बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल वह व्यक्ति हैं, जिसने किसी को भी नहीं बख्शा. वो सबके बारे में हल्की बात करते हैं और अब तो उपराष्ट्रपति को लेकर भी ऐसी बात बोल दी, जिन्होंने जाट आरक्षण के लिए लंबी लड़ाई लड़ी.

दरअसल, तीन दिन पहले जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने बीजेपी प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को समर्थन देने का खुला एलान किया. राजाराम मील ने हनुमान बेनीवाल पर जमकर निशाना साधा था और बेनीवाल को बिगड़ा हुआ आदमी बता दिया था. मील ने यह भी कहा था कि बेनीवाल हर भाषण में कहते हैं कि उन्होंने किसानों के लिए आंदोलन किया, लेकिन किसान आंदोलन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, वो जनता से झूठ बोल रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-हनुमान बेनीवाल का भाजपा प्रत्याशी पर बड़ा हमला, कहा- ज्योति मिर्धा को सिफारिश पर मिली MBBS की डिग्री - Lok Sabha Elections 2024

बेनीवाल ने मील पर साधा निशाना : राजाराम मील के इसी बयान पर बेनीवाल ने पलटवार किया और लाडनूं में एक भाषण के दौरान राजाराम मील पर जमकर निशाना साधा. हनुमान बेनीवाल ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी तंज कसा. बेनीवाल ने कहा कि "धनखड़ कोई नेता हैं क्या जाट समाज के ?, जाे वोट दिला देंगे. धनखड़ सरपंच का चुनाव भी नहीं जीत सकते." बेनीवाल ने कहा कि "राजाराम मील ने जाट महासभा बना ली, कोई चुनाव करवाए थे क्या ?. शर्म आने की बात है, उन लोगों ने पूरे राजस्थान को बिगाड़ दिया."

नौजवान तुम्हें रोककर पूजा-पाठ कर देंगे :बेनीवाल ने राजाराम मील का नाम लिए बिना कहा कि "पहले अशोक गहलोत जिंदाबाद के नारे लगाते थे और आज ये मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. मोदी जानते हैं क्या तुम लोग कौन हो ?, मोदी तुम्हें जानते नहीं, अमित शाह तुमको जानते नहीं, तो फिर क्यों कीड़े-मकोड़ों की तरह अपनी जिंदगी खत्म कर रहे हो." बेनीवाल ने कहा कि "क्यों यहां नागौर में घूम रहे हो ?. नए लड़के हैं, कोई बात हो जाएगी फालतू में, अपनी इज्जत उतरवा लाेगे. नागौर में तो वैसे भी लोगों में देश के प्रति आग लगी हुई है. इसलिए अपना टाइम निकालो. अपने इलाके के अंदर घूमो, जहां से आए हो, उन्हीं इलाकों को संभाल लो, यहां तो छोड़ दो कम से कम. तुम समाज के ठेकेदार नहीं हो. सीधे से सुधर जाओ, नहीं तो राजस्थान के ये नौजवान कहीं भी रोककर तुम्हारी पूजा-पाठ कर देंगे.

इसे भी पढ़ें-कांग्रेस नेता भाजपा का प्रचार कर रहे, मेरी पार्टी में होते तो धक्के मारकर निकाल देता : हनुमान बेनीवाल - Lok Sabha Election 2024

ज्योति मिर्धा ने बेनीवाल को घेरा :जगदीप धनखड़ को लेकर हनुमान बेनीवाल के बयान पर बीजेपी की नागौर से प्रत्याशी ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल को जमकर घेरा. ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने समाज के लगभग हर नेता के बारे में हल्के शब्द बोले हैं. एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं मिलेगा, जिसकी हनुमान बेनीवाल ने कभी तारीफ की हो या उसे आदर्श माना हो.

ज्योति मिर्धा ने कहा कि कांग्रेस से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस के नेताओं के ही प्रभारी रंधावा के सामने शिकायत कर दी. साथ ही कहा कि उन्होंने तो यह तक कह दिया कि कांग्रेस के नेता मेरे पीछे दौड़ रहे थे कि मेरे से गठबंधन करो, जबकि सबको पता है कि बेनीवाल ने 15 दिनों तक दिल्ली में नाक रगड़ी तब जाकर कांग्रेस से गठबंधन हुआ. यह बात किसी से छुपी हुई नहीं है, लोग सब समझते हैं। ज्योति ने इस गठबंधन को लेकर भी तंज कसा और कहा कि यह गठबंधन लंबा नहीं चलने वाला है, क्योंकि बेनीवाल अभी से कांग्रेस के नेताओं को मतीरो का भारा कहने लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details