नागौर. लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच में ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल कांग्रेस से नाराज हो गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चार-पांच कांग्रेस नेता बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि उनके कहने के बाद भी कुछ नेताओं को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता नहीं दिखाया है, जो इस गठबंधन के खिलाफ प्रचार कर रहे हैं.
दरअसल, यह सारा घटनाक्रम जायल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव प्रचार के दौरान का है. रविवार रात्रि में हनुमान बेनीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में ऐसा बयान दिया कि कांग्रेस के नेता ही सकते में आ गए. हनुमान बेनीवाल ने यह कहा कि 'मैं कांग्रेस के जिलाध्यक्ष से रोज कह रहा हूं, प्रदेश के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा से भी कहा, लेकिन कांग्रेस के नेता परवाह नहीं कर रहे हैं.'