गाजीपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में गाजीपुर लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह 9 बजे तक 13.32 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. यहां शाम 6 बजे तक 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
11 बजे तक 27.55 फीसद मतदान:वहीं 11 बजे तक भी अच्छी वोटिंग हुई है. गाजीपुर में अब तक 27.55 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. भीषण गर्मी में भी लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.
एक बजे तक 38.75 फीसद मतदान: गाजीपुर लोकसभा सीट पर दोपहर एक बजे तक 38.75 फीसद लोगों ने मतदान किया है. वोटरों भीषण गर्मी के कारण मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
3 बजे तक जानिए कितना हुआ मतदान: गाजीपुर में अफजाल अंसारी और पारसनाथ राय की जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. दोपहर 3 बजे तक गाजीपुर में 46.13 फीसद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
भीषण गर्मी में 3 पुलिस वाले बेहोश होकर गिरे, मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगी थी ड्यूटी:गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के मतसा मतदान केन्द्र पर तैनात बस्ती कोतवाली से आए एसआई अनिल कुमार यादव, पीएसी 35वीं बटालियन लखनऊ के आरक्षी सर्वेश कुमार व फालोवर अनुज कुमार अचानक गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर पडे़. जिसके चलते मतदान केंद्र पर अफरातफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. तीनों को तहसील स्थित पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
अफजाल अंसारी की बेटियां बोलीं, गाजीपुर की जनता पिता को दे रही आशीर्वाद:अफजाल अंसारी की पत्नी फरहत अंसारी और उनकी दोनों जुड़वा बेटी नूरिया अंसारी और मारिया अंसारी ने मतदान किया. मतदान के बाद दोनों बेटियों ने कहा कि जिस तरह से परिवार पर तमाम तरह की साजिश के तहत कार्रवाई चली और चाचा मुख्तार की मौत हुई, कहीं न कहीं सुनियोजित हत्या थी.
गाजीपुर की जनता इस बार फिर पिता अफजाल अंसारी को आशीर्वाद दे रही है. अफजाल अंसारी के गैंगस्टर मामले को लेकर बेटी नूरिया अंसारी ने कहा कि न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. जनता हमारे साथ है. मारिया अंसारी ने कहा कि मेरे पिता अफजाल अंसारी हमेशा से संघर्षशील रहे हैं और आज भी संघर्ष कर रहे हैं. हम सब परिवार भाई-बहन मिलकर पिता की मदद कर रहे हैं.
गाजीपुर में 2936 बूथों पर हो रहा मतदान:जनपद में मतदान के लिए 2936 बूथ बनाए गए हैं. शाम के 6 बजे तक मतदान होगा. जनपद की 5 विधानसभाओं में कुल 2035 बूथ बनाये गये हैं जबकि दो विधानसभा जहूराबाद और मुहम्मदाबाद में 901 बूथ बने हैं.