लखीमपुर खीरी :खीरी लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से वोटिंग चल रही है. बूथों पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही लोग कतार में लग गए थे. कुछ देर के मतदान के बाद बारिश भी शुरू हो गई. इससे वोटिंग की रफ्तार में थोड़ी सुस्ती आ गई. लखीमपुर खीरी सीट से 11 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 18 लाख से अधिक मतदाता आज उनके भाग्य का फैसला करेंगे. खीरी में दोपहर एक बजे तक 43.31 जबकि धौरहरा 43.25 प्रतिशत मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक खीरी में 29.20, जबकि धौरहरा में 29.79 प्रतिशत मतदान हुआ था. इससे पूर्व सुबह 9 बजे तक 12.21 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धौरहरा में 13.96 प्रतिशत मतदान हुआ था.
वहीं, जिले के खीरी लोकसभा क्षेत्र के कंधरापुर गांव में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. लोगों का कहना है कि केशव प्रसाद मौर्य ने 2021 में पुल सेक्शन होने की मंच से घोषणा की थी. फिलहाल अधिकारी ग्रामीणों को समझने में लगे हुए हैं. दोपहर बाइट बाइट एक भी वोट नहीं पड़ा है. गांव के रामअचल गोमती नदी पर काकरघाट पर पुल की मांग कर रहे ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विधायक, सांसद से गुहार लगाई गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बरबर कस्बे को जोड़ने वाला ये पुल से दूरी काफी कम हो जाएगी लेकिन आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. मजबूरी में हमने आज बहिष्कार किया. गांव के केशव कहते हैं बाढ़ आ जाती है तो नदी में तो निकलना मुश्किल हो जाता है. अब ये बहिष्कार ही आखिरी चारा है. मुंशीलाल कहते है कि नेता झूठे वादे करते हैं. 1600 वोटों वाली इस ग्रामसभा कंधरापुर में गोमती नदी पर पुल बनवाने की मांग बरसो से है. नरेंद्र सिंह कहते हैं कि 70 साल हो गए पुल की मांग करते करते क्या करें हम लोग.
रामपाल कहते हैं कि स्कूल तीस किलोमीटर तक कोई नहीं है. हम लोग मजबूरी में अपनी आवाज बुलंद करने को बहिष्कार कर रहे हैं.
धौरहरा से भाजपा प्रत्याशी रेखा वर्मा ने मतदान किया. उनके गांव मकसूदपुर में मतदान में लोग उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं. युवाओं के साथ बुजुर्ग और दिव्यांग भी वोट डालने पहुंच रहे हैं. रेखा वर्मा ने भी परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. ईटीवी भारत से बातचीत में रेखा वर्मा ने कहा कि जनता के मन में भाजपों के विकास कार्यों के प्रति विश्वास हैं. लोग तीसरी बार भी मुझ पर भरोसा जताएंगे.