अलीगढ़ :सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने धर्म समाज कॉलेज के ऑडिटोरियम में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित किया. कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस एक्सपायरी डेट के दल हो चुके हैं. देश को इनसे मुक्त करना है. समाजवादी पार्टी के PDA का मतलब पारिवारिक डेवलपमेंट अथॉरिटी है. डिप्टी सीएम ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इस बार चुनाव में विपक्ष पर पूरी तरह से अलीगढ़ का ताला लगाना है. विपक्ष किसी भी बूथ, विधानसभा और मंडल पर नहीं दिख रहा है, इसका मतलब है कि विपक्ष ने पहले ही हार मान ली है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2014 में समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी को हटाकर जिस तरह से बूथ लेवल कार्यकर्ताओं ने यूपी में 73 सांसद जिताया था, जिसके बाद 2019 में बसपा, सपा, कांग्रेस सभी मिलकर एक हो गए थे, लेकिन फिर भी भाजपा का विजय रथ नहीं रोक सके थे. अब लगातार तीसरी बार अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम को जिताते हुए भाजपा के 400 पार के लक्ष्य को पूरा करना है.
विपक्ष पर हमला करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस का चुनाव में खाता भी नहीं खुलने वाला है. यह सभी पार्टी एक्सपायरी डेट की दवा की तरह हो चुकी हैं. राम मंदिर केवल राम मंदिर नहीं है, यह राष्ट्र मंदिर है. उन्होंने कहा कि जो हिंदू धर्म को नहीं मानते उनके भी पुरखे राम है. प्रधानमंत्री ने नारा दिया सबका साथ, सबका विकास. डबल इंजन की सरकार बनने के बाद अलीगढ़ में कोई दंगा नहीं हुआ और जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो दंगा होता था.