उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कौशांबी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, बोले- नरेंद्र मोदी के रहते कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बीजेपी उम्मीदवार (lok sabha election 2024) व सांसद विनोद सोनकर के नामांकन में शामिल हुए. BJP प्रत्याशी ने बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

ो

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 1, 2024, 4:54 PM IST

Updated : May 1, 2024, 6:06 PM IST

कौशांबी पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

कौशांबी/प्रयागराज : जिले में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद कुमार सोनकर ने कलक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य मौजूद रहे. इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर में भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी.

नामांकन के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विनोद सोनकर के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित कर वोट मांगा. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि आरक्षण जब राहुल गांधी के पिता नहीं खत्म कर पाए, उनकी दादी खत्म नहीं कर पाईं, उनके दादी के पिता नहीं खत्म कर पाए तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते हुए कोई आरक्षण खत्म नहीं कर सकता.

केशव प्रसाद मौर्य विरोधियों पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सपा सफा है, बसपा बिल्कुल सफा है. इसीलिए ये सारे लोग बौखलाए हुए हैं, घबराए हुए हैं और रोज सैफई खानदान वाले गुस्सा मेरे ऊपर उतारते रहते हैं. उल्टी सीधी बातें करते हैं. मैं लोगों से अपील करूंगा कि, इनकी गाली का जवाब कमल का बटन दबाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाकर के देना है. उन्होंने कहा कि इस देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास का संकल्प ले लिया है. गरीबों के उत्थान का संकल्प ले लिया है. महिलाओं के सशक्तिकरण का संकल्प ले लिया है.

उन्होंने कहा कि सपा समाप्तवादी पार्टी होने जा रही है. कांग्रेस पार्टी मुक्त भारत बनने जा रहा है. इस बार कांग्रेस के सांसद इतने भी जीतने नहीं जा रहे हैं, जिससे उनके नेता को विपक्ष का पद मिले. 3 लोकसभा में एक लोकसभा में प्रमाण पत्र मिल गया है. दो लोकसभा में औपचारिकता बाकी है. विजय यात्रा की शुरुआत हो गई है. महाविजय के लिए आप से अपील करने आया हूं.

उन्होंने कहा कि अगर सपा, बसपा, कांग्रेस वाले सरकार में होते तो क्या आप सबको आवास मिलता. 5 लाख करोड़ रुपया और 29 लाख करोड़ बेईमान लोग डकार गए होते. आप गरीब होते, बेघर रहते, पानी के लिए तड़पते रहते. सड़क के लिए, बिजली के लिए, लेकिन आप के लिए ये सुख आज मिला है. प्रधानमंत्री मोदी जैसे ईमानदार नेता के कारण मिला है. गरीब मां बाप के बेटा के कारण मिला है.


उन्होंने कहा कि 4 जून 4 बजे 400 पार मोदी सरकार बनने जा रही है. 2014 में नरेंद्र मोदी की लहर, 2019 में मोदी की आंधी थी, 2024 में मोदी के नाम का तूफान है, सुनामी है. उत्तर प्रदेश की हम 80 की 80 सीट हम जीत रहे हैं. सपा, बसपा व कांग्रेस का यूपी में खाता नहीं खुल रहा है और यह बात सपा, बसपा व कांग्रेस वाले भी जानते हैं. हम भी जानते हैं और आप भी जानते हैं. वहीं, वैक्सीन को लेकर कहा कि मैंने भी अखबार में पढ़ा है और टीवी में देखा है. लेकिन, उस पर कोई आधिकारिक बयान देने का कोई मतलब नहीं है. लेकिन, मैं यह मानता हूं कि देश की रक्षा के लिए वैक्सीन हमारे वैज्ञानिकों ने बनाई है. हम उनका सम्मान करते हैं.

भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन, डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना :संगम नगरी प्रयागराज की दो लोकसभा सीट इलाहाबाद और फूलपुर के भाजपा प्रत्याशियों ने बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन से पहले भाजपा के दोनों प्रत्याशियों के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता समेत भाजपा के दूसरे नेताओं ने मिलकर रोड शो किया. इस दौरान डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस के साथ ही दूसरे विपक्षी दलों पर भी हमला बोला है.

भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधा निशाना :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को संगम नगरी प्रयागराज में भाजपा के नेताओं के नामांकन में शामिल होने पहुंचे थे. जहां पर मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों पर सीधे निशाना साधा. कांग्रेस पार्टी द्वारा अभी तक अमेठी रायबरेली की सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि रायबरेली और अमेठी को कांग्रेस पार्टी अपनी बपौती समझती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की रायबरेली सीट को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. बीजेपी के हर कार्यकर्ता कमल निशान को पहचानते हैं, इसलिए वह उम्मीदवार के इंतजार में नहीं है.


असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज :डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी समेत सपा प्रमुख अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए तंज कसा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि न तो देश खतरे में है और ना ही प्रदेश और ना तो संविधान को ही खतरा है, ना ही लोकतंत्र को खतरा है. केशव प्रसाद मौर्य ने ओवैसी के साथ ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना है. उन्होंने कहा कि खतरा तो सिर्फ ओवैसी, राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सियासत को है. उन्होंने कहा कि इन सभी नेताओं की राजनीतिक खत्म होने की कगार पर है.

नामांकन के साथ ही निकाला रोड शो :फूलपुर सीट के उम्मीदवार प्रवीण पटेल और इलाहाबाद सीट के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी ने बुधवार की सुबह एक सेट में नामांकन किया. उसके बाद दोपहर में रोड शो के बाद एक बार फिर दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन किया. प्रयागराज के चंद्र शेखर आज़ाद पार्क से बुधवार को दोपहर दोनों प्रत्याशियों ने जुलूस निकालकर नामांकन किया. इस दौरान दोनों प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.
यह भी पढ़ें : उन्नाव लोकसभा सीट का अनोखा रिकॉर्ड; 1996 में लड़े थे 52 प्रत्याशी, 51 की हुई थी जमानत जब्त - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : यूपी में चौथे चरण की स्थिति साफ; 13 सीट पर 130 प्रत्याशी, 13 मई को मतदान - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : May 1, 2024, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details