झांसी/बरेली :उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को झांसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने झांसी–ललितपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी डॉ. अनुराग शर्मा की नामांकन सभा को संबोधित किया. उप मुख्यमंत्री ने 'इंडिया' गठबंधन के सपा, कांग्रेस सहित बसपा को आड़े हाथों लेते हुए सियासी तीर चलाए. वहीं, उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ओबीसी वालों का आरक्षण छीनकर मुस्लिमों को देना चाहती है. कांग्रेस पार्टी अब मुस्लिम लीग बन चुकी है.
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले चुनाव में हाथी हवा में उड़ गया, साइकिल पंचर हो गई और हाथ खराब हो गया. वहीं, उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी की मौत पर फातिया पढ़ने को लेकर कहा कि अखिलेश का माफियाओं से गहरा नाता है. जिस गाड़ी में सपा का झंडा, उस गाड़ी में बैठा गुंडा. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की.
मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सबसे पहले मध्यप्रदेश के जिला दतिया स्थित सिद्ध पीठ मां पीतांबरा देवी के दरबार में माथा टेक पूजा अर्चना की. झांसी में नामांकन के बाद वह सभा को संबोधित करने मुक्ता काशी मंच पहुंचे. जहां जनसभा में उपस्थित भीड़ को देख वह गदगद हुए और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने मोदी सरकार की हर घर जल योजना, फ्री राशन सहित कई योजनाएं परियोजना गिनाते हुए कहा कि 2014 चुनाव मोदी के नाम का था. 2019 के चुनाव में मोदी की आंधी थी और अब 2024 का चुनाव तूफान है, सुनामी है, जिसने सपा, बसपा कांग्रेस सब उड़ जायेंगे. उन्होंने कहा कि मोदी, योगी और भाजपा को सम्पूर्ण विश्वास है कि इस बार यह जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी. न्होंने जनसभा में कार्यकर्ताओं और जनता में जमकर जोश भरा. इसके बाद रोड शो के माध्यम से प्रत्याशी अनुराग शर्मा को जिताने की अपील की. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर अनुराग शर्मा का नामांकन पत्र दाखिल कराया.
'राहुल और अखिलेश की राजनीति भविष्य खतरे में' : जिले में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर जुबानी हमला बोला. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि देश में न लव जिहाद चलेगा न जमीन जिहाद चलेगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की मुहिम चलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान खतरे में नहीं है बल्कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की राजनीतिक भविष्य खतरे में है. बरेली लोकसभा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह गंगवार के पक्ष में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया.