कानपुर : एक ओर जहां शहर में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रत्याशी रमेश अवस्थी को चुनाव जीतने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है. वहीं, दूसरी ओर अब पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है.
बजरंगदल के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक प्रकाश शर्मा ने पीएम मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य जिम्मेदारों को पत्र लिखते हुए कहा है कि कानपुर में भाजपा ने जो प्रत्याशी घोषित किया उससे पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तरह चौक गये हैं. प्रकाश शर्मा ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि पार्टी ने जिसे अपना प्रत्याशी बनाया है, उनका कानपुर से तो कोई नाता ही नहीं है.
ऐसे में पार्टी ने किस तरीके से फैसला किया है, ये सोचने वाली बात है. प्रकाश शर्मा ने यह बात भी लिखी है कि कार्यकर्ताओं ने उनसे कहा था कि अगर आप पत्र भेज रहे हैं, तो इससे आपको हानि हो सकती है. लेकिन, व्यक्तिगत हानि की फिक्र न करते हुए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से यह अपील की है कि वह इस मामले को गंभीरता से देखें.
रेलवे स्टेशन पर ही खूब हुई थी किरकिरी :भाजपा की ओर से घोषित लोकसभा के प्रत्याशी रमेश अवस्थी जब पहली बार कानपुर आए तो कानपुर सेंट्रल पर कार्यकर्ताओं का स्वागत करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन ट्रेन से जब राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद बाहर आए तो कार्यकर्ताओं ने उन्हें रमेश अवस्थी समझ लिया और फूल मालाओं से उनका ही पहले स्वागत कर दिया था.