शिमला:देश में अगले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव हैं. जिसको देखते हुए रविवार को शिमला स्थिति राजीव भवन में कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. जिसमें कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष लोकसभा चुनाव के दावेदारों के साथ चर्चा करेंगे. जिसके लिए पार्टी से टिकट मांगने वाले सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है.
कांग्रेस को 4 लोकसभा सीट के लिए 36 आवेदन प्राप्त
बता दें कि हिमाचल की चार लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने वाले इच्छुक कार्यकर्ताओं से कांग्रेस ने आवेदन मांगे थे. जिसमें 36 कार्यकर्ताओं ने पार्टी टिकट के लिए आवेदन किया है. इन सभी दावेदारों के साथ हिमाचल कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भक्त चरण दास आज मुलाकात करेंगे. ये बैठक दोपहर बाद 2 बजे होगी. हिमाचल प्रदेश की चार लोकसभा सीटों से कांग्रेस को कुल 36 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें शिमला संसदीय सीट से कुल 16 आवेदन आए हैं. वहीं, कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से 13, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से 5 व मंडी संसदीय क्षेत्र से 2 आवेदन मिले हैं. पार्टी टिकट के लिए आवेदनकर्ताओं ने 10-10 हजार का शुल्क भी चुकाया है.
शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक आवेदन
कांग्रेस के पास लोकसभा चुनाव के लिए शिमला संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक 16 आवेदन पहुंचे हैं. इसमें पूर्व विधायक सोहन लाल, अमित नंदा, सुरेंद्र सिंह बनोलटा, यशपाल तनाईक, मोहन लाल बनोलटा, अश्वनी कुमार, मेघराज, गुरदयाल, एडवोकेट राम कुमार, धर्मराज हरनोट, पंकज मुसाफिर, कौशल मुंगटा, सोहन लाल , वीरेंद्र जालटा, बुधीराम जस्टा व प्रेम डोगरा ने टिकट मांगा है.