बाड़मेर.जैसलमेर-बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. उन्होंने कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों के साथ भी मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
कांग्रेस के प्रत्याशी बेनीवाल ने एक्स पर ट्वीट कर आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग की आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में अंदर मतदान चल रहा है और मुख्य द्वार पर निर्दलीय प्रत्याशी के बैनर सजे हुए हैं. उन्होंने बताया कि शिव, जैसलमेर और सिवाना में बाहरी लोगों द्वारा कई जगह बूथ कैप्चर कर फर्जी वोटिंग की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पोलिंग एजेंटों के साथ मारपीट कर धमकाया जा रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम ने अपने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.