महाराजगंज : अब आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं, देश के विकास में खर्च हो रहा है. पहले की सरकारों में चार लोग टोपी पहन कर गरीबों की भूमि कब्जा कर लेते थे और एक बोर्ड लगा देते थे कि यह कब्रिस्तान है. हम लोग रोज लड़ते थे, लेकिन आज कब्रिस्तान नहीं, यही पैसा भारत के विरासत के देवालयों को सजाने में खर्च होता है, उनके सुंदरीकरण में खर्च हो रहा है, श्रद्धालुओं की सुविधा पर खर्च होता है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराजगंज के फरेंदा कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में हुई जनसभा में कहीं.
सीएम योगी ने कहा कि अब ऐसा संभव नहीं है, कि देश के अंदर मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण पाने का हकदार हों. डाॅ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश के विभाजन जैसा है. कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ेंगे, तो इसमें साजिश दिखती है.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर व काशी विश्वनाथ सज गया है. मथुरा की तरफ हम लोग बढ़ गए हैं. यह सिर्फ आप के वोट के कारण संभव हो सका है. योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है, वह बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है. अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की फितरत कांग्रेस की रही है. इमरजेंसी इन्हीं की देन थी.