जयपुर/लुधियाना. लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का अन्य राज्यों में दौरे लगातार जारी है. रविवार को सीएम भजनलाल शर्मा पंजाब के दौरे पर थे. इस दौरान लुधियाना में भाजपा प्रत्याशी रवनीत सिंह बिट्टू के समर्थन में प्रचार करते हुए सीएम भजन लाल कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने इतने साल लोगों को भ्रमित करके लड़वाने का काम किया, लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत बदला है. गरीब पहले बैंक की चौखट पर भी नहीं चढ़ सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैंक में खाते खुलवाएं.
आतंकवाद का दंश झेला : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि यह चुनाव विकास और भ्रष्टाचारियों में से एक को चुनने का चुनाव है. वर्ष 2014 के बाद बदलता हुआ भारत सबको नजर आ रहा है. कांग्रेस ने वर्ष 2014 से पहले एक से बढ़कर घोटाले और भ्रष्टाचार किए. कांग्रेस ने हमेशा गरीबी हटाने के झूठे वादे किए और लोगों को लड़वाने के सिवा कुछ नहीं किया. 2014 से पहले जो गरीब व्यक्ति बैंक की चौखट पर चढ़ भी नहीं सकता था, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन गरीबों के लिए बैंक में खाते खुलवाएं और भ्रष्टाचार को खत्म करते हुए योजनाओं का पूरा पैसा सीधा बैंक खाते में पहुंचाने का काम किया. उन्होंने 2014 से पहले पंजाब सहित पूरे देश ने आतंकवाद का दंश झेला है. देश में सबसे ज्यादा दिनों तक शासन करने वाली कांग्रेस ने वर्ष 1984 में नरसंहार करवाया और दंगों के आरोपियों को बचाने का काम किया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के बाद आतंकवाद पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का काम किया और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया.