जयपुर. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार थी. जयपुर में 8 में से 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक थे. बावजूद इसके, बीजेपी की आंधी में कांग्रेस की प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल को महज आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली, वो भी महज 4891 मतों की. बाकी सभी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को मुंह की खानी पड़ी थी. इस बार भी कांग्रेस के लिए बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाले सांगानेर, विद्याधर नगर और मालवीय नगर में सेंधमारी करना टेढ़ी खीर रहने वाला है.
कांग्रेस परकोटा क्षेत्र की आदर्श नगर, हवामहल और किशनपोल विधानसभा सीट अल्पसंख्यक वोट बैंक होने के चलते जरूर कंपटीशन में रहेगी. जबकि बीजेपी ने भी इन्हीं विधानसभा सीटों पर अपना ज्यादा फोकस किया हुआ है. कारण साफ है, बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा पहले हवा महल से विधानसभा चुनाव में उतर चुकी है. उनके पिता और बीजेपी के कद्दावर नेता रहे भंवरलाल शर्मा का चुनावी क्षेत्र भी यही रहा है, जिसे इस लोकसभा चुनाव में बीजेपी भुनाना चाहेगी.
पढ़ें :पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे सांसद दुष्यंत सिंह ने पांचवीं बार किया नामांकन - Loksabha Election 2024
बीजेपी सक्रिय : परकोटा क्षेत्र में जन समर्थन के लिए बीजेपी यहां पूरी तरह सक्रिय दिख रही है. यहां जनसंपर्क करते हुए ईटीवी भारत से बातचीत में मंजू शर्मा ने कहा कि तो उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है. जयपुर की जनता खुश है. जयपुर के विकास के नजरिए से यहां सबसे ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा. यहां टेक्निकल हब बनाया जाएगा, ताकि यहां के बच्चे जयपुर में ही पढ़ें, जयपुर में ही रहें, जयपुर में ही काम करें. परिवार के साथ रहें और परिवार वालों की सेवा करें.
नरेंद्र मोदी का धन्यवाद : उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उन्होंने आधी आबादी का पूरा ध्यान रखा हुआ है. महिलाओं को सशक्त करने के लिए बहुत ही योजनाएं लेकर के आए हैं. हाल ही में नारी शक्ति वंदन अधिनियम लागू किया है और इसी का उदाहरण पेश करते हुए पार्टी ने इस बार जयपुर की जनता की सेवा करने के लिए महिला प्रतिनिधि को मौका दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन उनकी टिकट फाइनल हुई तभी से ही सभी विधायक पूर्व सांसद सभी का पूरा साथ मिल रहा है. इस बार जयपुर में ऐसा माहौल देखने को मिलेगा, जो इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला. मंजू शर्मा ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की जाएगी.
वहीं, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि बीते 10 सालों से पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जयपुर ही नहीं पूरे देश में विकास देखने का मौका मिला है. नारी शक्ति वंदन अभिनंदन के तहत महिलाओं को 33% का आरक्षण देने का यहां रिहर्सल देखने को मिला है और इस टिकट के माध्यम से राजस्थान के कद्दावर नेता रहे भंवरलाल शर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि देने का अवसर मिला है. उन्होंने दावा किया कि जयपुर ही नहीं, बल्कि राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर एक तरफा माहौल नजर आ रहा है. विपक्ष कहीं देखने को नजर नहीं आ रहा. जयपुर में सबसे बड़ी जीत होगी.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे : हवामहल विधानसभा में बीजेपी - 89287, कांग्रेस - 77087. किशनपोल विधालसभा में बीजेपी - 70926, कांग्रेस - 65403. आदर्श नगर में बीजेपी - 78920, कांग्रेस - 83811, सिविल लाइंस में बीजेपी - 108014, कांग्रेस - 51135. विद्याधर नगर में बीजेपी - 169964, कांग्रेस - 51366, मालवीय नगर में बीजेपी - 106042, कांग्रेस - 40013. सांगानेर में बीजेपी - 160530, कांग्रेस - 50230. बगरू में बीजेपी - 134789, कांग्रेस - 71696.
विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे :हवामहल विधानसभा में बीजेपी - 95989, कांग्रेस - 95015, किशनपोल में बीजेपी - 69555, कांग्रेस - 76611, आदर्श नगर में बीजेपी - 89348, कांग्रेस - 103421. सिविल लाइंस में बीजेपी - 98661, कांग्रेस - 70332. विद्याधर नगर में बीजेपी - 158516, कांग्रेस - 87148. मालवीय नगर में बीजेपी - 92506, कांग्रेस - 57012. सांगानेर में बीजेपी - 145162, कांग्रेस - 97081. बगरू में बीजेपी 145170, कांग्रेस - 99920.
हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में आदर्श नगर और किशनपोल में मुस्लिम वोट बैंक के कारण ही बीजेपी को यहां हार मिली और हवा महल में भी नजदीकी मुकाबला रहा. हालांकि, हवामहल विधायक ने अपनी विधानसभा की तरफ से आश्वस्त करते हुए कहा कि बीजेपी प्रत्याशी मंजू शर्मा भंवरलाल शर्मा के समय से लगातार कार्यकर्ता के रूप में यहां काम करती आई हैं. सांसद रामचरण बोहरा जिस तरह से विकास के काम करते हुए आए हैं, इसका फायदा इस लोकसभा चुनाव में मिलेगा. साथ ही लक्ष्य निर्धारित किया गया है कि पूरे जयपुर शहर से 8 लाख से ज्यादा मतों से जीताकर मंजू शर्मा को लोकसभा भेजा जाएगा. सभी विधानसभाओं का संकल्प है कि कम से कम एक लाख मतों से बढ़त हासिल करना है.