उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी माहौल में हर सियासी दल आज जयंती पर डॉ. अंबेडकर को करेगा नमन, कई जगह होंगे कार्यक्रम - Ambedkar Jayanti 2024 - AMBEDKAR JAYANTI 2024

आज डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. भाजपा, सपा, बसपा समेत अन्य संगठनों की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है.

िे्
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 9:11 AM IST

लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी माहौल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती यूपी में आज उल्लास और उत्साह के साथ मनाई जा रही है. सभी प्रमुख सियासी दल इस अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित विभिन्न दलों के नेता अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होकर देश के पहले कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद कर रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह विधानसभा मार्ग स्थित अंबेडकर स्थल पर जाएंगे. सुबह 9:30 बजे वे अंबेडकर प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. अंबेडकर महासभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उन्हें नमन कर रही है.

बाबा साहेब की जयंती पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि बाबा साहेब के प्रतिमा पर मार्ल्यापण करेंगे. प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला ने बताया कि डॉ. अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गोष्ठियों के माध्यम से व्याख्यान होंगे. पार्टी के कार्यकर्ता प्रत्येक वर्ष अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रेरणा लेते हैं. प्रत्येक बूथ, मंडल, जिला एवं प्रदेश स्तर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. प्रदेश के 1 लाख 63 हजार बूथों पर भीमराव अंबेडकर की जयंती को भाजपा समरसमता दिवस के रूप में मनाएगी. सहभोज, गोष्ठियां और राष्ट्र निर्माण में योगदान की चर्चा करेंगे.

बहुजन समाज पार्टी की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमतीनगर में 9:00 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुष्पांजलि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि MLC भीमराव अंबेडकर मंडल प्रभारी लखनऊ, पार्टी के अन्य पूर्व मंत्री व सांसद विधायक उपस्थित रहे. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करेंगे. डॉ. आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालेंगे.

यह भी पढ़ें :बनारस पहुंचे 20 देशों के राजदूत, गंगा आरती का उठाया लुत्फ, विजिटर बुक में लिखा- हम सब बहुत भाग्यशाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details