जयपुर.राजस्थान में लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद प्रदेश के नेताओं अन्य राज्यों में चुनावी प्रचार की बागडोर संभाल रखी है. इसी कड़ी में आंध्रप्रदेश को बात करें तो भाजपा के प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी, उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, विधायक कुलदीप धनकड़, आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक वहां पर चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण बागडोर संभाले हुए हैं. इतना ही नहीं राजस्थान में लोकसभा चुनाव के केंद्रीय नेताओं के दौरों का सफल प्रबंधन संभाल चुके प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जनसभाओं, रैलियों और रोड शो के प्रबंधन की ज़िम्मेदारी फिर अब आंध्र प्रदेश में भी दी गई है.
मोदी - शाह का प्रचार प्रबंधन :बता दें कि प्रदेश में दो चरणों मे 19 और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो गया. राजस्थान में चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश के 150 नेताओं को अलग-अलग राज्यों में चुनाव प्रचार के साथ प्रवासी राजथानियों से संपर्क कर चुनाव को धार दे रहे हैं. प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच सहित अन्य नेता पिछले पांच दिनों से विजयवाड़ा और प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में प्रवास करते हुए लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार कार्य कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी और गृह मंत्री शाह की जनसभाओं, रैलियों और रोड शो के प्रबंधन जैसी प्रमुख ज़िम्मेदारी प्रदेश महामंत्री श्रवण बगड़ी और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दधीच को दी गई है. महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं की तैयारियों के लिए आंध्रप्रदेश में संचालन करना होगा, वहीं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच को भी आंध्र में बूथ मैनेजमेंट सहित जनसभाओं की तैयारियों का जिम्मा सौंपा गया है. इन दोनों नेताओं ने राजस्थान चुनाव के दौरान पीएम मोदी और गृहमंत्री सहित केंद्रीय नेताओं की सभाओं की तैयारियों में अहम भूमिका निभाई थी.
दूसरे राज्यों में संभाल रहे हैं प्रचार प्रबंधन (फोटो- ईटीवी भारत) पढ़ें: दलबदलू नेताओं की भूमिका को लेकर सियासी चर्चाएं सुर्ख, आखिर बीजेपी में क्या रहेगी इन नेताओं की भूमिका ?
बगड़ी - दाधीच को बड़ी जिम्मेदारी : प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी के चुनाव प्रबंधन की सार्वजनिक रूप से प्रशंसा की थी. चुनाव प्रबंधन और प्रवास कार्यक्रमों के बेहतर समन्वय के चलते ही प्रदेश में पीएम मोदी सहित अन्य केंद्रीय नेताओं की जनसभाओं का सफल बनाया जा सका.वहीं अविनाश जोशी आंध्र प्रदेश में रहकर उत्तर भारत के मतदाताओं के साथ लगातार संवाद और समन्वय करते हुए, उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं. भाजपा सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक हीरेंद्र कौशिक, सोशल मीडिया कंटेंट और सहयोगी दलों के साथ संवाद कर डिजाइनिंग और ब्रांडिंग का काम कर रहे हैं. प्रदेश भर में एनडीए गठबंधन की सोशल मीडिया, मीडिया और आईटी कार्यकर्ताओं की बैठक का जिम्मा भी जोशी और कौशिक को मिला है. विधायक कुलदीप धनकड़ नरसापुरम लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी के तौर पर भाजपा के लगातार बागडोर संभाले हुए हैं. बता दें कि पांचों वरिष्ठ नेता 11 मई तक आंध्र प्रदेश में रहेंगे और आंध्र प्रदेश चुनाव प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में दक्षिण भारत में भारतीय जनता पार्टी की विजय के लिए कार्य कर रहे हैं. क्षेत्र के प्रवासियों ने भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को विजयवाडा आने का आमंत्रण भेजा है. इनके आमंत्रण पर जोशी 7 मई को प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद करेंगे.
नेताओं ने संभाला मोर्चा (फोटो- ईटीवी भारत) पढ़ें: मजदूर से उपमुख्यमंत्री तक का सफर, डिप्टी सीएम की पत्नी ने भी किया था मनरेगा में काम - Deputy CM Bairwa Inside Story
ये नेता उड़ीसा में संभाल रहे मोर्चा :लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए पूर्व विधायक रामलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा उड़ीसा गए. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा ने बताया कि प्रवास के दौरान ये सभी नेता उड़ीसा में भाजपा प्रत्याशियों की चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंगे.