राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान भाजपा की नई टीम तैयार, कार्यकारिणी में इन्हें मिली जगह

Lok Sabha Election 2024, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने शुक्रवार देर रात को राजस्थान कार्यकारिणी घोषित कर दी है. इस नई टीम में कुछ बदलाव किए हैं तो कुछ नए चेहरों को शामिल कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है.

सीपी जोशी
सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 7:25 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 8:12 AM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा की टीम में बदलाव हुआ है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. इस नई टीम में कुछ बदलाव किए गए तो कुछ नए चेहरों को शामिल कर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है. नई टीम के विस्तार में 10 उपाध्यक्ष, 5 महामंत्री, 13 प्रदेश मंत्री, एक कोषाध्यक्ष और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके साथ ऐसी मोर्चा ने भी अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है.

ये हैं नई टीम में :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के निर्देश पर निकाली गई सूची में 10 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जिसमें नारायण पंचारिया, बालक नाथ, चुन्नीलाल गरासिया, मुकेश दाधीच, सरदार अजय पाल सिंह, प्रभु लाल सैनी, सीआर चौधरी, मोतीलाल मीणा, ज्योति मिर्धा, नाहर सिंह जोधा का नाम शामिल हैं. वहीं, प्रदेश महामंत्री में दामोदर अग्रवाल, जितेंद्र गोठवाल, श्रवण सिंह बागड़ी, संतोष अहलावत, ओम प्रकाश भड़ाना को बनाया गया है. जबकि विजेंद्र पूनिया, वासुदेव चावला, पिंकेश पोरवाल, भूपेंद्र सैनी, महेंद्र कुमावत, अनंत राम बिश्नोई, सांवर राम देवासी, अनुसूया गोस्वामी, अजीत मांडण, स्टेफी चौहान, मिथिलेश गौतम, अदन सिंह भाटी, अनीता कटारा को बनाया है. वहीं, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता और सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया को बनाया गया है.

पढ़ें :केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल बोले- हमारा निशान कमल का फूल, जिसे मिलेगा टिकट पार्टी कार्यकर्ता होगा उसके साथ

ऐसी मोर्चा की नई टीम : उधर ऐसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने भी अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. नई टीम में 7 प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये गए जिसमें रामकृष्ण वर्मा, ओमप्रकाश जेदिया, शैलेंद्र चौहान, बीएल नवल , ललित लखवाल, भजनलाल रोलन और अंजू जाटव को बनाया है. वहीं, तीन महामंत्री जिसमे मुकेश गर्ग, लालाराम बेरवा और मुकेश किराड़ का नाम शामिल है, जबकि 7 प्रदेश मंत्री जिसमें सीताराम लुगरिया, मुकेश सिंदल, सूबे सिंह मैरोडिया, दिनेश वर्मा, मोटनदास नायक, मदन गोपाल झंझोट, प्रकाश मेघवाल का नाम है.

वहीं, कोषाध्यक्ष मेघाराम परमार, सह कोषाध्यक्ष राकेश बिदावत को बनाया है. प्रदेश मीडिया प्रभारी जगदीश राजवंशी और प्रदेश कार्यालय मंत्री राम अवतार कुलदीप को बनाया है, जबकि मीरा किराड़, किरण डांगी, हेमराज गंगवाल, राजपाल सांवरिया, राजेंद्र वाल्मीकि, कांता सोनवाल, भगवान दास मेघवाल, बिरमा नायक, सुमन कोली, किशन मेघवाल, प्रेम प्रकाश चौहान को प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनाया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2024, 8:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details