राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमने-सामने होंगे 'बिरला ब्रदर्स'! हरिकृष्ण बिरला ने भी किया निर्दलीय नामांकन - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव में कोटा बूंदी सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा. इस सीट से लोकसभा स्पीकर और भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला चुनावी मैदान में हैं. वहीं, आज नामांकन के अंतिम दिन बिरला के भाई हरिकृष्ण बिरला ने भी निर्दलीय ताल ठोक दी है.

BJP Candidate Om Birla
BJP Candidate Om Birla

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 8:54 PM IST

कोटा.लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज में राजस्थान की 13 संसदीय सीटों पर मतदान होगा. दूसरे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन था. हाड़ौती की दोनों सीटों पर अब तक 31 प्रत्याशियों ने 42 नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के भाई हरिकृष्ण बिरला ने भी आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है.

अब चलेगा मान मनोव्वल का दौरा :दूसरे फेज के चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 5 अप्रैल तक सभी नॉमिनेशन की स्क्रुटनी होनी है. इसके बाद वैध नॉमिनेशन की सूची प्रकाशित की जाएगी. 8 अप्रैल तक नॉमिनेशन वापसी की तारीख है. ऐसे भी कई ऐसे लोग भी हैं, जो राष्ट्रीय राजनीतिक दलों से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के करीबी हैं. ये अपने नामांकन वापस ले सकते हैं. इन लोगों से मान मनोव्वल का क्रम भी चलेगा, जिससे ये अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.

पढ़ें. ओम बिरला के भाई बोले- गुंजल पहनते हैं अल्टरेशन वाले कपड़े, गुंजल का पलटवार- हल्के बयान पर मैं नहीं, जनता देगी जवाब

बारां झालावाड़ में 7 प्रत्याशियों के 12 नामांकन :बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन भाया ने तीन और भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत सिंह ने चार नामांकन दाखिल किए हैं. इसके अलावा बाबूलाल, भुवनेश कुमार, चंद्रसिंह किराड़, रविराज सिंह और पंकज पाजनटोरीवाला ने भी नामांकन किया है. यहां 7 प्रत्याशियों के 12 नामांकन दाखिल हुए हैं. सभी के नामांकन झालावाड़ जिला कलेक्ट्रेट में हुए हैं.

कोटा बूंदी सीट पर 24 प्रत्याशियों के 30 नामांकन :कोटा बूंदी सीट पर भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला और कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने चार-चार नामांकन दाखिल किए हैं. इनके अलावा नईमुद्दीन कुरैशी, हरिकृष्ण बिरला, मनोज कुमार महावर, काजल किन्नर, शिवराज, बलदेव सिंह फौजी, रत्नेश गुप्ता ने नामांकन किया है. वहीं, आशीष योगी, मोइनुद्दीन, अब्दुल आसिफ, लक्ष्मीचंद, कमल कुमार बैरवा, ओम प्रकाश शाक्यवाल, एकता अग्रवाल, धनराज यादव, सूरज सिंह, कैलाशी अनिल जैन, सत्येन्द्र कुमार जैन, योगेश कुमार शर्मा, भंवर कुमार रावल, रामनाथ मेहरा व तरूण गोचर ने नामांकन किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details