उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी से अभियान की शुरुआत : 20 रुपये के बदले मिलेगी पीएम मोदी की तस्वीर वाली टोपी, घर-घर तक पहुंचाने की प्लानिंग - Lok sabha election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी ने डिजिटेल पेमेंट को बढ़ावा (Lok sabha election 2024) देने के लिए बनारस से बड़ा अभियान शुरू किया है. इसके तहत भाजपा अब पीएम मोदी की खास टोपियां गांव-गांव शहर बेचने की तैयारी कर रही है.

a
a

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 2:12 PM IST

वाराणसी से अभियान की शुरुआत

वाराणसी : लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल कभी भी बज सकता है. जिसे लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाराणसी और आजमगढ़ का दौरा करके उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल फूंक दिया है. वाराणसी में रोड शो और आजमगढ़ में एयरपोर्ट समेत हजारों करोड़ों की सौगात देकर पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा है. लेकिन, अब भाजपा अपनी योजनाओं के अलावा लोगों तक पहुंचाने के लिए और भी तरीके अपना रही है. इस क्रम में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्लान के तहत भाजपा अब पीएम मोदी की खास टोपियां गांव-गांव शहर बेचने की तैयारी कर रही है. जिसके लिए डिजिटल पेमेंट को माध्यम बनाया जा रहा है. जिसे माइक्रो डोनेशन का नाम दिया गया है.

21 मंडलों में हर घर तक पहुंचाने की तैयारी :दरअसल, भारतीय जनता पार्टी हमेशा से ही आंकड़ा जताने पर ज्यादा विश्वास रखती है. लोगों के मोबाइल नंबर और लोगों की जानकारियां जताकर उन तक अपनी योजनाओं और अन्य चीजों को पहुंचना बीजेपी बड़े ही प्लांड वे में करती है और इसी प्लानिंग के तहत लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी वाराणसी समेत 21 मंडलों में हर घर तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है.

वाराणसी से अभियान की शुरुआत :इस बारे में भारतीय जनता पार्टी के वाराणसी जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी माइक्रो डोनेशन कैंप के रूप में घर-घर तक पहुंचाने के लिए डिजिटल पेमेंट का रास्ता अपना रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री बार-बार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने की बात करते हैं. इसलिए उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ही इस अभियान की शुरुआत की गई है. वाराणसी में पीएम मोदी ने हाल ही में डर के बाद इस अभियान को शुरू करने के लिए कहा था. जिस पर भाजपा ने काम शुरू किया है. बीजेपी को इसके लिए खास तरह की प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी टोपियां दी गई हैं. भगवा रंग की टोपियां 20 रुपये का डोनेशन लेने के बाद लोगों को दी जा रही हैं. प्रभात कुमार का कहना है कि यह टोपियां डिजिटल पेमेंट होने के बाद ही दी जाएंगी. इसके लिए अभी एक लाख टोपियां अलग-अलग जिलों में पहुंचने की प्लानिंग की गई है और हर कार्यकर्ता को भी इन टोपियों को खरीदना जरूरी है. उन्होंने बताया कि इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर टारगेट भी सेट कर दिया है. कम से कम पांच हजार टोपियां हर बूथ तक पहुंचनी चाहिए. इसलिए बीजेपी डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही इन टोपियों को घर-घर तक पहुंचाने की प्लानिंग कर रही है.

वाराणसी में जिला मीडिया साहब प्रभारी अरविंद मिश्रा बताते हैं कि यह तरीका बहुत अच्छा है. डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के साथ ही कैश ट्रांजेक्शन पर रोक भी लगेगी और बीजेपी की प्लानिंग घर-घर तक पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पोल पैनल तैयार, 2 हजार पर्यवेक्षकों को संबोधित करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी योगी सरकार, जानिए कितना होगा फायदा

ABOUT THE AUTHOR

...view details