बाड़मेर. लोकसभा चुनाव को लेकर बाड़मेर-जैसलमेर सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट पर राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें टिकी हुईं हैं. वजह है शिव से 26 साल के निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी का लोकसभा चुनाव में निर्दलीय ताल ठोकना. अब इस सीट को लेकर सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर भी जबरदस्त तरीके से बहस छिड़ गई है. निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं.
ये कर रहा ट्रेंड :मंगलवार सुबह से एक्स पर #AntiIndiaRavindraBhati ट्रेंड कर रहा है. ये ट्रेंड रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ चल रहा है. इसमें दावा यह किया जा रहा है कि रविंद्र सिंह भाटी अपनी विदेश यात्रा में देश विरोधी ताकतों से मिले. वहीं, ये ट्रेंड चलने के बाद भाटी समर्थक भी अब तर्क के साथ जवाब दे रहे हैं. इसके बाद एक्स पर#आएगा_तो_भाटी_ही नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है. इसी तरह #IStandWithRavindraBhati तीसरे स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. एक्स पर छिड़ी इस बहस में यूजर्स अब अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बहरहाल, अब बाड़मेर जैसलमेर हॉट सीट सोशल मीडिया पर भी चर्चाओं में आ गई है.