अलवर. राजस्थान में अलवर से लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी भूपेंद्र यादव बुधवार को दोपहर बाद सिंह द्वार भिवाड़ी से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. सबसे पहले भिवाड़ी में बाबा मोहन राम के मंदिर में पहुंच बाबा के दरबार में मत्था टेक कर जीत की मन्नत मांगेंगे. इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे.
दो बार राज्यसभा सदस्य रहे : भूपेंद्र यादव राजस्थान से दो राज्यसभा सांसद रहे हैं. उन्हें पहली बार 2012 में और फिर 2018 में राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया. इस दफा पहली बार बीजेपी ने उन्हें अलवर से लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा है. भूपेंद्र यादव को कई राज्यों की जिम्मेदारी भी दी गई, उन राज्यों में पार्टी को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. भूपेंद्र यादव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का नजदीकी माना जाता है. अलवर में यादव वोट साढ़े तीन लाख है, जिसके कारण उनको यहां से टिकट दिया गया है.
पढ़ें :अलवर से उम्मीदवार भूपेंद्र यादव ने भरी हुंकार, बोले- 25 सीटों पर खिलेगा कमल
अलवर से भूपेंद्र यादव का पुराना नाता :भूपेंद्र यादव का अलवर से पुराना नाता है. उनका अलवर आना-जाना बचपन से ही रहा है. उनकी दो बहनों का ससुराल अलवर में ही है. भूपेंद्र यादव की अलवर में अच्छी पकड़ होने के कारण पार्टी ने उन्हें अलवर से मैदान में टिकट देकर उतारा है. वहीं, अलवर में बीजेपी के पुराने कद्दावर नेता भी भूपेंद्र यादव को टिकट मिलने के बाद उनसे मिलने दिल्ली उनके आवास पर गए थे. जिसके बाद चुनाव प्रचार की रणनीति तय की गई. तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ भी बुधवार को उनके साथ रहेंगे.
4 किलोमीटर तक पैदल यात्रा कर बाबा के दरबार में लगाएंगे धोक :भूपेंद्र यादव बुधवार दोपहर बाद भिवाड़ी पहुंचेंगे, जहां पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. स्वागत कार्यक्रम के बाद चार किलोमीटर तक पैदल चलकर खोली धाम पहुंच बाबा के दरबार में हजिरी लगाएंगे. इस दौरान वो आमजन से मिलते हुए चलेंगे.