लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार देर शाम राजधानी लखनऊ में चुनाव प्रचार किया. अमेठी व रायबरेली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ जनसभाओं को करने के बाद अखिलेश यादव देर शाम लखनऊ पहुंचे. अखिलेश यादव ने 'इंडी' गठबंधन के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए रोड शो निकाला. अखिलेश यादव के साथ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा सहित समाजवादी पार्टी के कई नेता उपस्थित रहे.
राजधानी में शुक्रवार को परिवर्तन चौक से अखिलेश यादव के नेतृत्व में रोड शो शुरू हुआ जो राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क तक निकाला गया. हजरतगंज स्थित आंबेडकर प्रतिमा पर अखिलेश यादव ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं और अन्य व्यापारी संगठनों की तरफ से अखिलेश यादव का स्वागत किया गया. अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने अपने सीने और चेहरे पर अखिलेश यादव जिंदाबाद व साइकिल के टैटू भी बनवा रखे थे.
अखिलेश यादव ने रविदास मल्होत्रा के लिए वोट भी मांगे. इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व समर्थक रोड शो के दौरान परिवर्तन चौक से लेकर हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क तक उपस्थित रहे. पुलिस प्रशासन भी अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान मुस्तैद दिखी.
डिंपल यादव ने कहा, भाजपा के सारे वायदे झूठे निकले :मोहनलालगंज पहुंचीं समाजवादी पार्टी की मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा के सारे वायदे झूठे निकल चुके हैं. सरकार युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही है. आरक्षण खत्म करने के लिए भाजपा सरकार पेपरलीक कराकर नौकरियां निरस्त कर रही है. राशन की चोरी की जा रही है. गेहूं, चावल, केरोसीन और शक्कर वितरण के बजाए भाजपा सरकार लोगों को बाजरा खिला रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीयत और नीति में खोट है.