सोनभद्र की जनसभा में अखिलेश यादव ने किया खास ऐलान. देखें खबर (Video Credit-Etv Bharat) सोनभद्र : सोनभद्र के राबर्ट्सगंज हाइडिल मैदान में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को लोकसभा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. यहां अखिलेश यादव ने भाजपा पर सियासी वार किये. इसके बाद मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और भाजपा को हराने का दावा किया.
सोनभद्र में अखिलेश यादव की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat) अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस बार बीजेपी हार रही है. भाजपा की हार निश्चित है. प्रधानमंत्री चुनाव के बाद मेडिटेशन करने वहां जा रहे हैं जहां विवेकानंद ने किया था. 10 साल के बाद उनके पास अब समय ही समय है. यह ध्यान तो पहले करना चाहिए था. जहां मेडिटेशन करने जा रहे हैं वहां से आगे पानी ही पानी है क्या अब अंटार्टिका पर जाएंगे? गर्मी के चलते भी जनता उन्हें हरा रही है. गर्मी में उन्होंने जनता को परेशान किया है.
अखिलेश यादव ने इंडिया गठबंधन में पीएम के चेहरे के प्रश्न और एक जून की बैठक में पीएम चेहरे के सवाल पर कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में आगे है. सवाल चेहरे का नहीं है, सवाल है कि किसके अंदर सोच बड़ी है जो आदिवासियों का भला सोच सके. सवाल चेहरे का नहीं, हमें वह चेहरा नहीं चाहिए जो बार-बार रंग बदलता हो और कपड़े बदलता हो, 4 जून को खुशियों के दिन आएंगे. अखिलेश यादव ने कहा कि सबसे ज्यादा सोनभद्र के खनन और संसाधन की चोरी भाजपा कर रही है और इनको लूटने वाले मंच पर रहते हैं. इसलिए जनता इन्हें हराने जा रही है.
यह भी पढ़ें : अखिलेश का भाजपा पर तंज, बोले- इनका व्यवहार बदला भाषा बदली, 140 करोड़ जनता 140 सीटों के लिए तरसाएगी - Akhilesh In Chandauli And Ghazipur
यह भी पढ़ें : आखिरी चरण में पूर्वांचल की जंग; प्रियंका गांधी-डिंपल यादव के बाद आज मोदी के गढ़ में गरजेंगे यूपी के लड़के - Lok Sabha Election 2024