गाजीपुर : सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लोकसभा 2024 चुनाव को लेकर अपने 11 और प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने सोमवार को 11 प्रत्याशियों में से 75 लोकसभा गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी को प्रत्याशी घोषित किया है. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
'मेरे पैरों में बेड़ियां डालकर बेबस किया' :अफजाल अंसारी ने सोमवार को सपा प्रत्याशी बनाए जाने को लेकर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के माध्यम से जो सूची आई है और उसमें मेरा नाम है. उसके लिए मैं हृदय से उनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने गाजीपुर के लिए मुझे इस योग्य समझा, गाजीपुर की गरीब जनता की भावनाओं का सम्मान किया है और हम उनकी भावनाओं का सम्मान करेंगे.
चुनाव को लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि अभी तो कोई सामने है ही नहीं. बीजेपी 400 के पार का नारा दे रही है और दूसरी तरफ देखा जाए तो बीजेपी घबराई हुई है. छोटे-छोटे दलों के लिए जिनके लिए दरवाजे बंद हो गए थे अब उनका साथ लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज देश नाराज है. देश 205 लाख करोड़ के कर्ज में देश डूबा हुआ है. मेरा नाम तो आपने किसी सूची में देख लिया लेकिन, मेरे खिलाफ कौन आएगा अभी यह आना बाकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे पैरों में बेड़ियां डालकर बेबस किया गया. उन्होंने कहा कि उन बेड़ियों को खोलने का काम उन्होंने न्यायपालिका के माध्यम से किया है. सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिली हुई है. संसद सदस्यता बहाल की गई. वह चुनाव लड़ने योग्य घोषित हैं. इससे विपक्ष परेशान है.