लोकसभा प्रत्याशी बलूनी ने गढ़वाल के BJP विधायकों के साथ की बैठक पौड़ीःगढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा विधायकों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बलूनी ने सभी को बैठक करते हुए बूथ लेवल तक भाजपा का प्रचार तेज करने को कहा है. अनिल बलूनी ने दावा किया कि गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा 5 लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज करेगी.
मीडिया से बात करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड की पांचों सीट पर भाजपा अपना परचम लहराएगी. देश में एनडीए के प्रत्याशी इस बार 400 पार का रिकॉर्ड तोड़ेंगे. अनिल बलूनी ने भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं के साथ भी मुलाकात की. उन्होंने कार्यकर्ताओं को जीत के मार्जिन को बढ़ाने के लिए सक्रीय होकर भाजपा का प्रचार तेज करने को कहा है. उन्होंने आगे कहा कि वे स्वयं भी बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करके पार्टी की जीत का रास्ता बुलंद करेंगे.
बलूनी ने कहा कि राज्य की भाजपा और केंद्र सरकार ने विकास के लिए प्रदेश में बहुत से कार्य किए हैं. आज केदारनाथ मंदिर में भव्य निर्माण कार्य हो रहा है. बदरीनाथ में भी मास्टर प्लान के तहत निर्माण किया जा रहा है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. जल्द इससे दो धाम की यात्रा सरल और सुगम होगी. व्यापार के भी नए आयाम खुल सकेंगे. आज आयुष्मान योजना से गरीब व्यक्ति तक इलाज पहुंच रहा है.
वहीं, बलूनी ने देवप्रयाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी के उन्नयन, सुधारीकरण और विस्तारीकरण के लिए अपने राज्यसभा सांसद निधि से 30 लाख की राशि स्वीकृत की है. उन्होंने विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी के आग्रह पर अपनी सांसद निधि से यह धनराशि प्रदान की. इससे सीएससी बागी में स्वास्थ्य सुविधाओं का जहां विस्तार होगा. वहीं स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड महिला कांग्रेस ने जारी की पांच गारंटी, जानें कैसे मिलेगा लाभ