कवर्धा:लोहारीडीह आगजनी और बिरकोना की घटना के विरोध में कवर्धा कांग्रेस बड़े प्रदर्शन की तैयारी में है. कांग्रेस का ये प्रदर्शन 21 अक्टूबर को किया जाना है. लेकिन अब कांग्रेस को बड़ा झटका लोहारीडीह के ग्रामीणों ने दिया है. लोहारीडीह के लोगों ने कांग्रेस के प्रदर्शन से अपनी दूरी बना ली है. और तो और कांग्रेस के प्रदर्शन को रुकवाने के लिए गांव वाले कलेक्ट्रेट दफ्तर भी पहुंचे. प्रदर्शन को रोकने के लिए बाकायदा गांव वालों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस विधायक कार्यालय का घेराव करने की भी तैयारी में है.
लोहारीडीह घटना पर कांग्रेस को बड़ा झटका: शनिवार को बड़ी संख्या में लोहारीडीह के ग्रामीण कवर्धा कलेक्टर दफ्तर पहुंचे. कलेक्टर को ग्रामीणों के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन भी सौंपा गया. कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि 21 तारीख को होने वाला प्रदर्शन रोका जाए. प्रदर्शन की जो अनुमति शासन की ओर से दी गई है उसे हर हाल में निरस्त किया जाए. कलेक्टर से गांव वालों शांति बहाली के काम में तेजी लाने की भी मांग की है.
कलेक्टर से ग्रामीणों ने कहा: लोहारीडीह के गांव वालों का कहना था कि गांव में पहले से ही दहशत का माहौल है. गांव में तीन तीन मौतों से लोग पहले ही दुखी है. गांव के कई लोग जेल में हैं. गांव के आधे लोग डर से बाहर भाग गए हैं. गांव में वीरानी छाई हुई है. लोग चाहते हैं कि गांव में अमन चैन लौटे. हमारे गांव में अब कोई राजनीति नहीं हो. शांति व्यवस्था बहाल करने का काम किया जाए. दोषियों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करे. जो निर्दोष जेल में बंद हैं उनको भी तत्काल छोड़ा जाए. राजनीति करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए.