राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर में डामरीकरण के मुद्दे को लेकर स्थानीय लोग उतरे सड़क पर, लगा लंबा जाम - road jam in ajmer - ROAD JAM IN AJMER

अजमेर में नसीराबाद रोड पर डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर की रेल लाइन पर बनी आडी पुलिया का वैकल्पिक रास्ता कई दिनों से खराब पड़ा है. इसकी मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने शनिवार को नसीराबाद रोड जाम कर दिया. बाद में अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर वे माने.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 11, 2024, 8:18 PM IST

अजमेर. नसीराबाद रोड स्थित आड़ी पुलिया पर खराब रास्ते को कई दिनों से दुरस्त करने की मांग कर रहे क्षेत्र के लोगों का शनिवार को धैर्य टूट गया. क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर आए. इस कारण नसीराबाद रोड पर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से समझाइश की. इसके बाद जब उच्चाधिकारियों से उनकी बात करवाई और अधिकारियों ने सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लंबे जाम में फंसे लोगों को राहत मिली.

दरअसल, अजमेर में नसीराबाद रोड पर आड़ी पुलिया डीएफसीसी(डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) की रेल लाइन पर बनी है. यह अजमेर नसीराबाद हाइवे के ऊपर से होकर गुजर रही है. पुलिया के दोनों और मरम्मत का काम किया गया. इस कारण पुलिया के नीचे सड़क क्षतिग्रस्त है.लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक कच्चा मार्ग निकाला गया है. वह भी पूरी तरह से खराब है. इस कच्चे मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ और ठेकेदार ने पुलिया के नीचे दूसरी ओर की सड़क को मरम्मत के लिए तोड़ना शुरू कर दिया है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. दिन भर कच्ची सड़क पर वाहनों की आवाजाही रहने से यहां धूल से भी आसपास के लोग परेशान हो गए हैं. लोग शनिवार को पुलिया के नीचे एकत्र हुए. पुलिया के नीचे लोगों की मौजूदगी के कारण रास्ता जाम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और यातायात कर्मियों ने लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग डीएफसीसी (डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) के अधिकारी से बात करने पर अड़ गए. डीएफसीसी के अधिकारी से बात होने के बाद जब लोगों को आश्वासन मिला, तब जाकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोग सड़क से हटे.

पढ़ें: सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य

वार्ड 40 की महिला पार्षद के पति अरुण शर्मा ने बताया कि कुछ माह पहले यहां सीसी सड़क बनाई गई थी. रेलवे ने पुलिया की मजबूती के लिए पिलर खड़े किए थे. इस कारण सीसी रोड को खोद दिया गया और लोगों के निकलने के लिए कच्चा मार्ग निकाला गया. शर्मा ने बताया कि डामरीकरण किया जाए ताकि लोगों को असुविधा नहीं हो. कच्चा वैकल्पिक मार्क होने के कारण वाहनों की आवाजाही से जबरदस्त धूल उड़ती है, जिस कारण रिहायशी और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. शर्मा ने बताया कि डीएफसीसी के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वैकल्पिक मार्ग का डामरीकरण करें. उसके बाद रोड की मरम्मत करें.

दस फिट ऊंची पुलिया को 4 फिट का ही बनाया: उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे ही नाले पर 10 फिट ऊंची पुलिया बनाई जानी थी, लेकिन 4 फिट पुलिया ही बनाई गई. इस कारण बिहारीगंज क्षेत्र में बारिश के दिनों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो सकती है.

यह भी पढ़ें:अलवर शहर में पानी की समस्या से लोग बेहाल, महिलाओं ने रोड पर लगाया जाम

नाले में जमा है गंदगी:शर्मा ने बताया कि पुलिया के नजदीक से गुजर रहे आना सागर एस्केप चैनल में वर्षों से कचरा अटा पड़ा है. नगर निगम को कई बार शिकायत की जा चुकी है. खास बात यह है कि क्षेत्र में सीवरेज के लिए चैंबर भी नाले में ही बना दिए गए हैं. इन चैंबर्स को हटाने की भी मांग की गई है. बारिश के मौसम में जब नाला ओवरफ्लो होता है, तब चैंबर्स में भी पानी घुस जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details