अजमेर. नसीराबाद रोड स्थित आड़ी पुलिया पर खराब रास्ते को कई दिनों से दुरस्त करने की मांग कर रहे क्षेत्र के लोगों का शनिवार को धैर्य टूट गया. क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर आए. इस कारण नसीराबाद रोड पर लंबा जाम लग गया. जाम की सूचना मिलते ही आदर्श नगर थाना और यातायात पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों से समझाइश की. इसके बाद जब उच्चाधिकारियों से उनकी बात करवाई और अधिकारियों ने सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लंबे जाम में फंसे लोगों को राहत मिली.
दरअसल, अजमेर में नसीराबाद रोड पर आड़ी पुलिया डीएफसीसी(डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) की रेल लाइन पर बनी है. यह अजमेर नसीराबाद हाइवे के ऊपर से होकर गुजर रही है. पुलिया के दोनों और मरम्मत का काम किया गया. इस कारण पुलिया के नीचे सड़क क्षतिग्रस्त है.लोगों की आवाजाही के लिए वैकल्पिक कच्चा मार्ग निकाला गया है. वह भी पूरी तरह से खराब है. इस कच्चे मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ और ठेकेदार ने पुलिया के नीचे दूसरी ओर की सड़क को मरम्मत के लिए तोड़ना शुरू कर दिया है. इस कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया. दिन भर कच्ची सड़क पर वाहनों की आवाजाही रहने से यहां धूल से भी आसपास के लोग परेशान हो गए हैं. लोग शनिवार को पुलिया के नीचे एकत्र हुए. पुलिया के नीचे लोगों की मौजूदगी के कारण रास्ता जाम हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस और यातायात कर्मियों ने लोगों को काफी समझाया, लेकिन लोग डीएफसीसी (डेडीकेटेड फ्रंट कॉरिडोर) के अधिकारी से बात करने पर अड़ गए. डीएफसीसी के अधिकारी से बात होने के बाद जब लोगों को आश्वासन मिला, तब जाकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोग सड़क से हटे.
पढ़ें: सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप, ग्रामीणों ने रुकवाया कार्य