चमोली:जोशीमठ नगर के ठीक नीचे हेलंग मारवाड़ी बाईपास पर चट्टान टूटने की घटना सामने आई है. घटना बुधवार दोपहर करीब 1 बजे की है. सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से एक लोडर चट्टान की चपेट में आ गया. जिससे लोडर क्षतिग्रस्त हो गया है. गनीमत रही है लोडर में कोई नहीं था, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, चट्टान टूटने से काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मची रही.
गौर है कि हेलंग मारवाड़ी बाईपास सड़क निर्माण का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है. बदरीनाथ, हेमकुंड और जोशीमठ के दूरस्थ गांव को जाने के लिए इस बाईपास का निर्माण किया जा रहा है. इस सड़क से यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. हालांकि, जोशीमठ नगर के ग्रामीण इस बाईपास सड़क का विरोध कर चुके हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बाईपास सड़क का निर्माण होने से जोशीमठ के स्थानीय लोगों के रोजगार पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.