गरियाबंद: गरियाबंद जिले के मैनपुर में बुधवार को मिड डे मील खाने से कुल 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. सभी बच्चों को आनन फानन में अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है. फिलहाल, सभी बच्चों का इलाज जारी है.
मिड डे मील खाकर बच्चे पड़े बीमार: ये पूरी घटना गरियाबंद जिले के नैमपुर का है. यहां पीपल खुंटा मिडिल स्कूल मेंमिड डे मील खाने के बाद 23 से अधिक बच्चे बीमार पड़ गए. बच्चों के बीमार पड़ने की सूचना के बाद स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में अफरातफरी मच गई. इसके बाद स्कूल के प्रधान पाठक संतोष जगत ने बच्चों के पालकों को सूचित किया. इस बीच 108 एंबुलेंस बुलाई गई. शाम 4:30 बजे तक सभी बच्चों को अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बच्चों का इलाज जारी है.
"मेरा बच्चा आंगनबाड़ी से कल जैसे ही घर आया उल्टी करने लगा. उसे अस्पताल में भर्ती कराए हैं. इलाज जारी है."- तिलचंद मांझी, पालक, सुपेबेड़ा