बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चिकन चावल में छिपकली, खाना खाने के बाद बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज 30 छात्रों की बिगड़ी तबीयत - Food Poison In Bettiah - FOOD POISON IN BETTIAH

Bettiah Engineering College: बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज में छिपकली गिरा खाना खाने से 30 छात्र बीमार हो गए हैं. सभी को आनन-फानन में जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. कॉलेज मेस में छात्रों के लिए चिकन चावल बना था. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में फूड प्वाइंजनिंग
बेतिया में फूड प्वाइंजनिंग (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2024, 10:10 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 11:24 AM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है. इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग में खाना खाने से 30 छात्र बीमारपड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक खाना में छिपकली मिली है. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक दीप और कई थानों की पुलिस ने सभी छात्रों को जीएमसीएच भेजा. सात एम्बुलेंस और एक बस से सभी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

बेतिया में फूड प्वाइंजनिंग: जानकारी के अनुसार मेस में छात्रों के लिए चिकन चावल बना था. सूचना बाद जिला प्रशासन हरकत में आए. बेतिया जीएमसीएच के सीनियर डॉक्टर देवाकांत मिश्रा ने बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. सभी को इलाज के बाद हॉस्टल भेज दिया गया है.

बेतिया इंजीनियरिंग कॉलेज फूड प्वाइंजनिंग (ETV Bharat)

मेस संचालक पर कार्रवाई की मांग: छात्रों ने बताया कि चिकन चावल बना था. करीब रात 10 बजे 150 की संख्या में छात्र खा रहे थे. छात्रों का कहना है कि खाना खाने के दौरान नितिन यादव की थाली में छिपकली दिखी थी. तब तक काफी छात्र खा चुके थे. जानकारी मिलते ही छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच करीब 30 छात्रों का सिर कचराने लगा और उल्टी होने लगी. इसके बाद ही सभी की तबीतय खराब होने लगी.

सभी खतरे से बाहरः छात्रों ने जब इसकी जानकारी कॉलेज प्रशासन को दी तो अफरा-तफरी मच गयी. आनन फानन में कॉलेज प्रशासन ने डीएम को सूचना दी. डीएम के निर्देश पर एसडीपीओ विवेक दीप, चनपटिया और कुमारबाग थाने की पुलिस के साथ कॉलेज परिसर पहुंचे और सभी को अस्पताल में भर्ती कराया. सभी खतरे से बाहर है.

जीएमसीएच में इलाज कराने पहुंचे छात्र (ETV Bharat)

मेस संचालक पर छात्र कार्रवाई की मांगः कॉलेज प्रशासन की इस बड़ी लापरवाही से दर्जनों छात्रों की जान आफत में आ गई थी. समय रहते पुलिस के त्वरित कार्रवाई से छात्रों की जान बच गई है. मेस संचालक पर छात्र कार्रवाई की मांग कर रहें है. वहीं, एसडीपीओ ने मामले की जांच की बात कही है.

"जानकारी मिलने के बाद कॉलेज परिसर पहुंचकर छात्रों को एंबुलेंस और बस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. छात्रों से जानकारी मिली है कि खाने में छिपकली थी. इसकी जांच की जाएगी."-विवेक दीप, एसडीपीओ, बेतिया-1

यह भी पढ़ें:बगहा में हीट वेव से लोगों का हाल बेहाल, अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग और लूज मोशन के मरीज बढ़े

Last Updated : Sep 28, 2024, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details