बेतिया:बिहार के बेतिया से बड़ी खबर है. इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग में खाना खाने से 30 छात्र बीमारपड़ गए हैं. जानकारी के मुताबिक खाना में छिपकली मिली है. सूचना पर पहुंचे एसडीपीओ विवेक दीप और कई थानों की पुलिस ने सभी छात्रों को जीएमसीएच भेजा. सात एम्बुलेंस और एक बस से सभी छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
बेतिया में फूड प्वाइंजनिंग: जानकारी के अनुसार मेस में छात्रों के लिए चिकन चावल बना था. सूचना बाद जिला प्रशासन हरकत में आए. बेतिया जीएमसीएच के सीनियर डॉक्टर देवाकांत मिश्रा ने बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं. सभी को इलाज के बाद हॉस्टल भेज दिया गया है.
मेस संचालक पर कार्रवाई की मांग: छात्रों ने बताया कि चिकन चावल बना था. करीब रात 10 बजे 150 की संख्या में छात्र खा रहे थे. छात्रों का कहना है कि खाना खाने के दौरान नितिन यादव की थाली में छिपकली दिखी थी. तब तक काफी छात्र खा चुके थे. जानकारी मिलते ही छात्र कॉलेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इसी बीच करीब 30 छात्रों का सिर कचराने लगा और उल्टी होने लगी. इसके बाद ही सभी की तबीतय खराब होने लगी.