नई दिल्ली/गाजियाबाद:22 जनवरी को अयोध्या श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसे लेकर देशभर में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं दिल्ली एनसीआर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कार्यक्रम होने शुरू हो गए हैं. जहां एक तरफ मंदिरों में रामायण पाठ और विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाले जाने के साथ सभी क्षेत्रों में सजावट भी की जा रही है. इसी कड़ी में गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा 11 कुंडीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया. इस यज्ञ में बड़ी संख्या में विहिप के पदाधिकारी और भाजपा नेता समेत अन्य लोग शामिल हुए.
विश्व हिंदू परिषद गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग ने बताया कि श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर विहिप द्वारा 15 जनवरी से ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी गई थी. परिषद द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली जा रही और अक्षत वितरण किया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा के दिन गाजियाबाद के विभिन्न मंदिरों में एलईडी टीवी लगाकर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया जाएगा. साथ ही 22 जनवरी को गाजियाबाद में स्कूली छात्रों द्वारा रामलीला का आयोजन किया जाएगा. आगामी कार्यक्रमों को लेकर विहिप ने हाल ही में बैठक कर रणनीति तैयार की है.