जोधपुर.शहर में शादीशुदा युवक के साथ लिव इन में रह रही विवाहित महिला के परिजनों ने उसके पार्टनर को बुलाकर मारपीट ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि जैसे ही युवक पहुंचा, तो युवकों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. इसका मामला उदय मंदिर थाने में दर्ज हुआ है.
थाने के हेड कांस्टेबल मनोज मीणा के अनुसार उन्हें पब्लिक पार्क के पास एक घायल युवक की जानकारी मिली थी. जिसकी पहचान सिवाणा निवासी गुलफाम अली के रूप में हुई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया था. गुलफाम अली के भाई रमजान अली ने बरकत, वाजिद, वसीम, और अरबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई. दोनों शादीशुदा, परिवार को छोड़ साथ रह रहे थे. गुलफाम अली जोधपुर के बम्बा मोहल्ले में रहने वाली तस्लीम के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था.