बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तस्करी का अजब-गजब खेल, भूसा भरे थैले से शराब बरामद, बाइक छोड़कर तस्कर फरार - ALCOHOL SMUGGLING

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्करी के मामले सामने आते रहते हैं. जमुई में भारी मात्रा में शराब बरामद की गई.

जमुई में शराब बरामद
जमुई में शराब बरामद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 19, 2024, 2:58 PM IST

जमुई:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बाद भी शराब की तस्करी हो रही है. पुलिस इन पर नकेल कसने के लिए चेकिंग अभियान चलाती है. इसी क्रम में जमुई के खैरा में बाइक की तालाशी में 24 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी. हालांकि शराब तस्कर मौके से फरार हो गया.

कैसे पकड़ी गयी शराबःखैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि खैरा सोनो के रास्ते शराब की तस्करी हो रही है. खैरा थाने की पुलिस ने सिंगारपुर के पास वाहन चेकिंग के दौरान जब एक बाइक सवार को रूकवाया तो पुलिस को देखते ही बाइक सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया. बाइक के पीछे कैरियर पर बंधा कपड़ा का झोला मिला. जब झोले को खोलकर देखा गया तो ऊपर से भूसा और अंदर छुपाकर रखी शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी.

"एंटी लीकर टास्क फोर्स प्रभारी विद्यारंजन कुमार को सूचना मिली थी कि उक्त रास्ते से शराब की तस्करी हो रही है. सूचना मिलते ही एएलटीएफ के द्वारा वाहनों की जांच शुरू की गई. मोटरसाइकिल की जांच कि गई तो उसकी डिक्की और बंधे झोले के अंदर से भूसे में छुपाकर रखा गया. थैले से 375 मिली लीटर 24 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई."-अमरेंद्र कुमार, खैरा थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही जांचःबता दें कि बिहार में शराबबंदी है. उसके बाद भी शराब तस्कर तरह-तरह से जुगाड़ कर शराब की तस्करी कर रहे हैं. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शराब कहां से लाया जा रहा था. पुलिस फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

बिहार में 8 साल से शराबबंदी: 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिलाओं के कहने पर बिहार में शराबबंदी कानून लाया था. 50% महिला किसी न किसी घरेलू हिंसा की शिकार होती थी. जिसके पीछे मुख्य कारण शराब हुआ करती थी. यही कारण है कि नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू करवाया.

ये भी पढ़ें

Jamui Liquor Party: पंचायत सरकार भवन में छलका जाम, आवास योजना के प्रशिक्षक गिरफ्तार

चकमा खा जाएंगे..! जींस टी-शर्ट और चश्मा लगाकर शराब डिलीवरी, पुलिस भी हैरान

जमुई: शराब तस्करों खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शराब की भट्टी को किया ध्वस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details