वाराणसी:मंगलवार को UP STF ने 16 वर्षो से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहे सुरेश मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. अदालत ने उसे हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. उस पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था. मंगलवार को अभियुक्त सुरेश मिश्रा उर्फ लाल बहादुर को वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 9 के पीछे से गिरफ्तार किया गया. सुरेश मिश्रा बस्ती का रहने वाला है.
वाराणसी एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सुरेश मिश्रा 16 वर्षो से पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था. हत्याकाण्ड के मामले में उसको अदालत नेआजीवन कारावास की सजा सुनायी थी. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
गिरफ्तार अभियुक्त सुरेश मिश्रा उर्फ लाल बहादुर ने पुलिस को बताया कि उसका पट्टीदार रामाशीष मिश्रा से जमीनी विवाद काफी समय से चला आ रहा था. 12 फरवरी 2001 को बांस काटने की बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया था. इस दौरान उसने रामाशीष के पक्ष से आये विनोद मिश्रा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में बस्ती के थाना हरैया में सुरेश मिश्रा और उसके भाई रामसागर मिश्रा के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ था.