झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होली की मस्ती में मौसम का खलल, कई जिलों में गरज के साथ हुई बारिश, लोहरदगा में दो की मौत - Jharkhand weather update

Death due to lightning in Jharkhand. झारखंड में मौसम ने होली की मस्ती में खलल डाला है. कई जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात हुई है, जिससे लोहरदगा में दो लोगों की मौत भी हुई है.

Death due to lightning in Jharkhand
Death due to lightning in Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 25, 2024, 6:48 PM IST

Updated : Mar 26, 2024, 8:17 AM IST

रांची: नार्थ वेस्ट बिहार से लेकर असम तक बने एक टर्फ लाइन और स्थानीय एक्टिविटी की वजह से रांची सहित राज्य के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल गया है. मेघगर्जन के साथ हुई वर्षा ने होली की मस्ती में खलल भी डाला है. वहीं रांची के चान्हो, मांडर सहित कई प्रखंड में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की भी जानकारी है. लोहरदगा में आंधी बारिश के कारण दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोग घायल भी हुए हैं.

इन जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का येलो अलर्ट

मौसम केंद्र, रांची ने बोकारो, चतरा, हजारीबाग, रामगढ, गुमला, लातेहार, लोहरदगा और रांची जिले में आने वाले समय में तेज हवा के झोंके के साथ मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की बारिश की आशंका जताई है. मौसम केंद्र, रांची ने चेतावनी वाले जिलों में मौसम साफ होने तक लोगों से सजग और सावधान रहने की अपील की है.

पिछले 24 घंटे में जमशेदपुर रहा सबसे गर्म

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान जमशेदपुर में 37.7℃ और न्यूनतम तापमान 17℃ रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान रांची का अधिकतम तापमान 32.6℃ और न्यूनतम तापमान 18.1℃ रहा. डाल्टेनगंज का अधिकतम तापमान 37.4℃ और न्यूनतम तापमान 17.5℃ रहा. बोकारो का अधिकतम तापमान 34.1 ℃ और न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र, रांची ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार से मौसम साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.

खेती पर पड़ेगा खराब असर

रांची के कृषि पदाधिकारी राम शंकर सिंह ने कहा कि बेमौसम की बारिश और कई जगह पर छोटे से मंझले आकार के ओला वृष्टि का खराब असर सब्जियों और रबी की खेती पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि रबी की ज्यादातर फसलें तैयार होने की स्थिति में है. इसलिए उस पर बेमौसम की बारिश और ओलावृष्टि का खराब असर होगा. कृषि पदाधिकारी ने कहा कि इस मौसम और ओलावृष्टि से आम और लीची के मंजर पर भी खराब असर होगा.

ये भी पढ़ें-लोहरदगा में आंधी पानी ने जमकर मचाई तबाही, दो की मौत, कई घायल - Storm in Lohardaga

Last Updated : Mar 26, 2024, 8:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details