उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता बने सेंट्रल कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, संभाला पदभार - Indian Army - INDIAN ARMY

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता बन गए हैं मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लखनऊ में उन्होंने अपना पदभार संभाला.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी
लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को बड़ी जिम्मेदारी (PHOTO credits ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 5:34 PM IST

लखनऊ: लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने सोमवार को लखनऊ में सेना की मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला लिया है. कमान संभालने पर लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने लखनऊ छावनी के मध्य कमान युद्ध स्मारक 'स्मृतिका' पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उसके बाद उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि (PHOTO credits ETV BHARAT)
मध्य कमान के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने मध्य कमान के सभी रैंकों, परिवारों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं और अपने पूर्ववर्तियों के उत्कृष्ट कार्यों को आगे बढ़ाने और हर समय मध्य कमान की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जाहिर की. राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के पूर्व छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को जून 1987 में पंजाब रेजिमेंट में नियुक्त किया गया था. वह डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन, महू आर्मी वॉर कॉलेज और राष्ट्रीय रक्षा कॉलेज के भी पूर्व छात्र रहे हैं. 36 सालों से अधिक के सैन्य करियर में उन्हें पीस और फील्ड दोनों में प्रमुख कमान और स्टाफ नियुक्तियों का गौरव प्राप्त है.
लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को गार्ड ऑफ ऑनर (PHOTO credits ETV BHARAT)

वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षक, डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में डायरेक्टिंग स्टाफ, कांगो में सैन्य पर्यवेक्षक, एक इन्फैंट्री ब्रिगेड के ब्रिगेड मेजर, रणनीतिक योजना निदेशालय में बल संरचना निदेशक, स्टाफ ड्यूटी निदेशालय में ब्रिगेडियर स्टाफ ड्यूटी, सेनाध्यक्ष सचिवालय और महानिदेशक रणनीतिक योजना में सामान्य शिकायत सलाहकार बोर्ड के अपर महानिदेशक रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने काउंटर इंसर्जेंसी माहौल में एक इन्फैंट्री बटालियन, नियंत्रण रेखा पर एक इन्फैंट्री ब्रिगेड, संयुक्त राष्ट्र के हिस्से के रूप में डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड ग्रुप, काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स 'विक्टर' और केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में 'फायर एंड फ़्यूरी कोर' की कमान संभाली है.

पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता को नियंत्रण रेखा पर इन्फेंट्री ब्रिगेड की कमान के बाद 'युद्ध सेवा पदक', काउंटर इंसर्जेंसी फोर्स 'विक्टर' की कमान के दौरान 'अति विशिष्ट सेवा पदक' और 'फायर' और फ्यूरी कोर की कमान के लिए 'उत्तम युद्ध सेवा पदक' से सम्मानित किया गया. इसके अलावा वह चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ से लेकर चेयरमैन चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी कमेंडेशन कार्ड और मेंशन-इन-डिस्पैच से भी सम्मानित हैं.

ये भी पढ़ें:हवलदार मुकेश एम को पाठ्यक्रम में मिला पहला स्थान, नायक दीपक सिंह वीर चक्र रोलिंग ट्रॉफी से सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details