जशपुर: जशपुर जिला मुख्यालय में रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर 500 सीटर लाईब्रेरी बनाई जाएगी. इसके निर्माण के लिए शासकीय भूमि का विधायक रायमुनी भगत और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने निरीक्षण किया. उन्होंने जशपुर निकाय क्षेत्र अंतर्गत रणजीता स्टेडियम के पास, पुराना जशपुर क्लब, जिला संग्राहालय के पास और टिकैतगंज रोड स्थित शासकीय भूमि का अवलोकन कर जायजा लिया.
जशपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर बनेगी लाइब्रेरी, विधायक और कलेक्टर ने किया निरीक्षण - Jashpur Library Nalanda campus - JASHPUR LIBRARY NALANDA CAMPUS
जशपुर में नालंदा परिसर की तर्ज पर लाइब्रेरी तैयार किया जाएगा. इसके लिए सरकारी जमीन का गुरुवार को जशपुर विधायक और कलेक्टर ने निरीक्षण किया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Aug 8, 2024, 8:02 PM IST
|Updated : Aug 8, 2024, 9:38 PM IST
जिले के युवाओं को सीएम साय का तोहफा:सीएम साय ने जशपुर जिले के युवाओं को नालंदा परिसर लाईब्रेरी के रूप में उपहार दिया है. उन्होंने रायपुर स्थित नालंदा परिसर की तर्ज पर प्रदेश के 13 नगरीय निकायों सहित जशपुर जिले के नगर पालिका परिषद जशपुर नगर अंतर्गत 500 सीटर और कुनकुरी में 200 सीटर लाईब्रेरी की स्वीकृति प्रदान की है. इससे युवाओं को उच्च गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री मिलने के साथ ही 13 नगरीय निकायों में लाइब्रेरी के प्रस्ताव को वित्त विभाग से हरी झंडी मिल गई है. लाइब्रेरी को नॉलेज बेस्ड सोसायटीश यानी ज्ञान आधारित समाज के नाम से जशपुर जिले सहित प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर लाइब्रेरी बनेगा.
कलेक्टर ने दिए निर्देश:विधायक और कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आर्कीटेक्ट की ओर से पुस्तकालय निर्माण के लिए तैयार किया गया मॉडल डिजाइन का भी अवलोकन किया. कलेक्टर डॉ मित्तल ने सर्व सुविधायुक्त नालंदा परिसर की तर्ज पर पुस्तकालय के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री के मंशानुरूप मॉडल प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी योगेश्वर उपाध्याय, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजेश गुप्ता, उप अभियंता नवीन तिवारी, जिला पंचायत सदस्य कृपाशंकर भगत सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे.