नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में CAG की लंबित रिपोर्ट पेश करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने जिक्र किया है कि विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता की तरफ से उन्हें पत्र मिला है. जिसमें कहा है कि वह मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष को वह विधानसभा का सत्र बुलाने का आदेश दें.
उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को विधानसभा का सत्र 19 और 20 दिसंबर को बुलाने की बात कही है. पत्र में दोबारा जिक्र किया है कि सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा पटल पर प्रस्तुत नहीं करना संवैधानिक दायित्व के निर्वहन से पीछे हटने के समान है. एक चुनी हुई सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए. अपने पत्र में उपराज्यपाल ने पिछले लिखें पत्रों का भी हवाला दिया है.
LG पहले भी लिख चुके हैं चिट्ठी
आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2017 से 2021 तक लंबित नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने के संबंध में उपराज्यपाल लगातार CM और विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिख रहे हैं. दो दिन पहले भी इस संबंध में पत्र लिखा था. उपराज्यपाल सचिवालय ने शनिवार को स्पष्ट किया था कि दिल्ली सरकार ने हाईकोर्ट की फटकार के डर से यह रिपोर्ट उपराज्यपाल को सौंपीं है. अब उपराज्यपाल ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिख लंबित 14 सीएजी रिपोर्टों को तुरंत सदन के पटल पर रखने के लिए दिल्ली विधानसभा की विशेष बैठक बुलाने की बात कही है.