नई दिल्ली: उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने महरौली पुरातत्व पार्क और संजय वन में मौजूद विरासत स्थलों का दौरा किया. उनका ये दौरा इन स्थलों को एएसआई (ASI) से लेकर डीडीए DDA को सौंपे जाने के तुरंत बाद हुआ है. उन्होंने डीडीए को इन ऐतिहासिक विरासतों के व्यापक सरंक्षण और बहाली का निर्देश दिया, जो कि अब तक एएसआई की निगरानी में थे, माना जाता है कि इसके बावजूद, इन स्थलोंं की अनदेखी की जा रही थी.
DDA के खर्चे पर होगा पुर्नविकास: उपराज्यपाल ने डीडीए और एएसआई के अधिकारियों के साथ, महरौली पुरातत्व पार्क में बलबन के मकबरे, जमाली कमाली मस्जिद- मकबरे, राजों की बावली, संजय वन में लालकोट बावली और किला राय पिथौरा का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों से इनके जीर्णोद्धार की ठोस कार्ययोजना बनाने और मानसून शुरू होने से पहले इनका काम पूरा करने का निर्देश दिया. डीडीए, इन सभी स्मारकों के पुनर्विकास का काम अपने खर्च पर करेगा.
दो प्राचीन बावलियों की खोज: इस दौरान दो प्राचीन बावलियों की भी खोज की गई जो कूड़े के ढेर से पटी हुई थी. उपराजयपाल ने अधिकारियों से इनकी जल्द से जल्द सफाई करवाने और इनका संरक्षण कर जीर्णाद्धार करने का निर्देश दिया. उन्होंने इन बावलियों की स्थिति पर अफसोस जताया कि घने जंगलों के बीच ये स्मारक अरसे से उपेक्षा का शिकार हैं. लेफ्टिनेंट गवर्नर ने ये उम्मीद जताई कि बहाल होने के बाद ये स्मारक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लिए एक संपत्ति होंगी और दिल्ली को एक हेरिटेज सिटी के रूप में उभरने मे मददगार साबित होंगे.