नई दिल्ली:उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने रविवार को साउथ दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली बारापूला ड्रेन और उसकी दो अन्य सहयोगी ड्रेनों सुनेहरीपुल ड्रेन और कुशक नाला के डिसिल्टिंग वर्क का जायजा लिया. उपराज्यपाल ने इन तीनों ड्रेनों के चल रहे गाद निकालने के कार्यों पर संतोष जताया है. उन्होंने अधिकारियों को मॉनसून के बाद भी नालों से गाद निकालने और उनकी सफाई का काम जारी रखने के आदेश दिए हैं.
एलजी सक्सेना के साथ दौरे में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी नरेश कुमार, एमसीडी कमिश्नर अश्विनी कुमार, गृह, राजस्व एवं शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीष कुमार गुप्ता भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे. उनका कहना है कि गत 4 अगस्त को इन तीनों ड्रेनों का निरीक्षण किया गया था, तब बदहाल स्थिति देखने के बाद इनकी तय समय में सफाई करने के आदेश दिए गए थे. आज इन तीनों नालों से गाद निकालने की कार्य प्रगति का जायजा संतोषजनक पाया गया है.