नई दिल्ली: दिल्ली से हरियाणा के बीच नई रोड बनाने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जमीन अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है. अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर) दिल्ली के मास्टर प्लान में इस सड़क को बनाने का प्रस्ताव था. अब इस प्रोजेक्ट को तीसरे दिन रोड के तौर पर डेवलप किया गया है. इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी. साथ ही दिल्ली से हरियाणा के बीच आवागमन शुगम होगा.
राज निवास अधिकारियों के मुताबिक, अर्बन एक्सटेंशन रोड दो की प्लानिंग एक बाईपास के जरिए उत्तर एवं दक्षिण पश्चिम दिल्ली के बीच भीड़भाड़ को कम करने के लिए की गई है. इसके लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने भरथल गांव में दो बीघा जमीन अधिग्रहण करने की भी मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहित न होने के कारण प्रोजेक्ट पूरा करने में 7 साल की देरी हो गई. अप्रैल 2016 में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी ( डीडीए) ने दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के भरथाल गांव में जमीन अधिग्रहण करने के लिए उपराज्यपाल से अनुरोध किया था. लेकिन कई मुश्किलों के कारण भरथाल गांव में जमीन का अधिग्रहण नहीं हो पाया था. इससे अर्बन एक्सटेंशन रोड दो का प्रोजेक्ट पूरा होने में विलंब हो गया.
ये भी पढ़ें :एलजी ने तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दी, 10 करोड़ वसूलने का आरोप