रायपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने छत्तीसगढ़ के सभी बीजेपी सांसदों को पत्र लिखा है. दीपक बैज ने पत्र के जरिए केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा को सदन में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने राज्य को विशेष आर्थिक सहायता और विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग भी संसद में उठाने का आग्रह किया है. दीपक बैज ने आरोप लगाया है की डबल इंजन की सरकार का राज्य को फायदा नहीं मिल रहा है, केंद्रीय बजट में राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है.बिहार, आंध्र को विशेष सहयोग दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ को क्यों नहीं दिया गया है, यह सवाल भी पत्र के जरिए दीपक बैज ने बीजेपी के सांसदों पर दागे हैं.
बीजेपी सांसदों को दीपक बैज का पत्र, केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ की उपेक्षा का लगाया आरोप - Deepak Baij Letter - DEEPAK BAIJ LETTER
letter to BJP MPs छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश के सभी सांसदों को पत्र लिखकर केंद्रीय बजट में प्रदेश की उपेक्षा को सदन में उठाने की मांग की है.Deepak Baij Letter
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 26, 2024, 7:43 PM IST
क्या है पत्र का मजमून ?:दीपक बैज ने लिखा कि आप सब छत्तीसगढ़ के विभिन्न संसदीय क्षेत्रों से निर्वाचित हुए है. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के गठन में छत्तीसगढ़ की जनता ने भी महति भूमिका निभाई है. राज्य के 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 10 क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को राज्य की जनता ने जिताया है।.चुनाव में आप सबने प्रदेश की जनता से वादा किया था, डबल इंजन की सरकार बनेगी तो प्रदेश का तीव्र गति से विकास होगा.
'' मोदी सरकार के पहले बजट से राज्य की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है. डबल इंजन की सरकार का राज्य को कोई फायदा नहीं मिला. केंद्रीय बजट में राज्य की अनदेखी की गयी है. सत्तारूढ़ दल के 10 सांसदों वाले राज्य की उपेक्षा पीड़ाजनक है.''