धमतरी :धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए का आतंक है. ताजा घटनाक्रम में तेंदुआ एक बच्चे को उठाकर ले गया. कोरमुड़ गांव से लापता हुए 3 साल के तीरेश नेताम का शव 36 घंटे बाद टुकड़ों में मिला. लापता तीरेश को सोमवार को एक तेंदुआ उठाकर ले गया था. जब वो अपने घर के बाहर खेल रहा था. तब से ही सिहावा पुलिस और वन विभाग की टीम उसको तलाश रही थी.
पहाड़ी पर मिले शव के अवशेष :तीरेश के घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर पहाड़ी के पास उसके शव के अवशेष मिले. तेंदुए ने शरीर का ज्यादातर हिस्सा खा लिया था. तीरेश के कपड़ों और आभूषण से उसकी पहचान उसके पिता ने की. इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है. वन विभाग ने फिलहाल मृतक के परिवार को 25 हजार की आर्थिक मदद दी है. शव के पोस्टमार्टम के बाद करीब 6 लाख की राशि शासन की ओर से दी जाएगी.
हरेली के त्यौहार में पसरा मातम :घर के बाहर से 3 साल के तीरेश मरकाम को तेंदुआ उठाकर ले गया था.तीरेश के पिता योगेश्वर मरकाम ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. बाड़ी में तेंदुए के पैरों के निशान मिलने के बाद से ही परिवार काफी सहम गया था. मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी. तभी मंगलवार को पुलिस और वन विभाग की टीम को घर से कुछ दूरी पर झाड़ियों में सिर के साथ ही शरीर के टुकड़े मिले. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घटना 4 अगस्त शाम की है. परिवार के लोग धूमधाम से हरेली त्योहार मना रहे थे. सुबह से शाम तक बच्चों ने गेड़ी चढ़कर दौड़ लगाई. छत्तीसगढ़ी व्यंजन बने थे. सभी ने साथ बैठकर खाया, इस बीच बच्चा बाहर गया, तभी गायब हुआ.