मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बुरहानपुर में तेंदुए का आंतक, तीन लोगों को किया घायल, हमले के बाद सूखे कुएं में गिरा लेपर्ड - Leopard Terror In Burhanpur - LEOPARD TERROR IN BURHANPUR

बुरहानपुर के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तेंदुए का आतंक फैला हुआ है. तेंदुए ने दो गांव के ग्रामीणों पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों का इलाज जारी है. लोगों पर हमलाकर भाग रहा तेंदुआ खेत में बने सूखे कुएं में गिर गया है.

BURHANPUR LEOPARD ATTACKS 3 PEOPLE
बुरहानपुर में तेंदुए का आंतक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 2, 2024, 4:12 PM IST

Updated : Jun 2, 2024, 4:34 PM IST

बुरहानपुर।जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र के सुखलाल फालिया और बोरी गांव में तेंदुए ने 3 लोगों पर जानलेवा हमला किया है. इस हमले में एक ग्रामीण का कान कट गया है. जबकि खेत में काम करने गए चाचा-भतीजे भी घायल हो गए हैं. इसमें नाबालिग भतीजे के सिर पर तेंदुए का पंजा लगा है. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई है. जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं हमले के बाद भाग रहा तेंदुआ खेत में स्थित सूखे कुएं में गिर गया. तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत है, ग्रामीणों से सूचना पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा गया है.

तेंदुए के हमले से तीन घायल

जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह धुलकोट क्षेत्र के दवाटिया गांव के सुखलाल फालिया में ग्रामीण अपने एक घर से दूसरे घर जा रहा था. तभी अचानक उसे तेंदुए ने नोच लिया. इससे उसका कान कट गया है. इसी तरह बोरी गांव में खेत में काम कर रहे चाचा भतीजे पर भी तेंदुए ने अचानक हमला बोल दिया. इस हमले में मेहरबान सिंह को सिर पर तेंदुए ने पंजा मारा है. उसके सिर में टांके आए हैं. वहीं चाचा मांगीलाल भी घायल हुआ है.

घायलों का इलाज जारी

तेंदुए के हमले के बाद घायलों के शोर मचाते ही आसपास के लोग जमा हो गए. वहां मौजूद लोगों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए धुलकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां उनका उपचार किया गया और बेहतर इलाज के लिए सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया है. वहीं भागते समय तेंदुआ खेत में बने एक सूखे कुएं में गिर गया.

यहां पढ़ें...

तेंदू पत्ता तोड़ने गए युवक पर तेंदुआ ने किया हमला, युवक घायल

कुएं में गिरा तेंदुआ, वन विभाग के अमले ने पिंजरा डालकर बड़ी मशक्कत से निकाला, हेल्थ चेकअप के बाद जंगल में छोड़ेंगे

कुएं में गिरा तेंदुआ

घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र धुलकोट के वन अफसर और वनकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आम लोगों को कुएं के आसपास आने-जाने पर रोक लगा दी है. वन विभाग द्वारा तेंदुए के रेस्क्यू के लिए इंदौर में वरिष्ठ अफसरों को सूचना दे दी गई. जहां से रेस्क्यू दल रवाना हो गया है. रेंजर तरुण आहनिया ने बताया कि तेंदुआ कुएं में छुपा बैठा है. इंदौर से दल निकला है. दल के पहुंचते ही रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा.

Last Updated : Jun 2, 2024, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details