श्रीनगर: मौसम में जैसे ही परिवर्तन आया है. वैसे ही अब गुलदारों ने आवासीय बस्तियों का रुख करना शुरू कर दिया है. पौडी में भी पिछले तीन दिनों से रात होते ही गुलदार आवासीय बस्तियों का रुख करने लगे हैं. इसी क्रम में कल देर रात एक गुलदार बस अड्डे के समीप नजर आया. गुलदार पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.पौड़ी के घुड़दौड़ी क्षेत्र में भी गुलदार की चहलकदमी देखी गई थी, जिससे लोगों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की बात कही थी.
एलआईसी ऑफिस के पास गुलदार की चहलकदमी:बता दें कि इससे पहले बीते मंगलवार की रात को भी गुलदार पौड़ी श्रीनगर रोड स्थित एलआईसी ऑफिस के पास मूवमेंट करता हुआ दिखाई दिया था. गुलदार सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया था. क्षेत्र में गुलदार की लगातार चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है. अंधेरा होने से पहले ही लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हैं.