उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO, खेत को घेरकर खड़े थे ग्रामीण, अचानक बाहर निकला तेंदुआ और युवक पर बोल दिया हमला - leopard attack - LEOPARD ATTACK

सीतापुर में जंगली जानवरों की आमद आम बात हो गई है. अभी महोली कोतवाली इलाके में तेंदुआ को वन विभाग पकड़ भी नहीं सका था कि रेउसा के नारायणपुर में एक और तेंदुआ ने अपनी दस्तक दे दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 28, 2024, 3:58 PM IST

सीतापुर में जंगली जानवरों की आमद आम बात हो गई है.

सीतापुर :जिले में जंगली जानवरों की आमद आम बात हो गई है. अभी महोली कोतवाली इलाके में तेंदुआ को वन विभाग पकड़ भी नहीं सका था कि रेउसा के नारायणपुर में एक और तेंदुआ ने अपनी दस्तक दे दी. खेत में छिपकर बैठे तेंदुए को जब ग्रामीणों ने भगाने का प्रयास किया तो उसने एक युवक पर हमला कर दिया. तेंदुआ अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है. तेंदुए के खेत से निकलकर भागने का एक वीडियो भी सामने आया है.

रेउसा में तेंदुए की आहट का पता चलने पर खलबली मच गई. कुछ ग्रामीणों ने तेंदुए को खेत में जाते देखा तो शोर मच गया. गेहूं के खेत को ग्रामीण लाठी-डंडा के साथ घेरकर खड़े हो. इसी बीच तेदुआ खेत से निकला और एक युवक पर हमला कर दिया. यह देख ग्रामीणों ने उसे दौड़ा लिया. तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए एक बाग में छिप गया. किसी की हिम्मत नहीं पड़ी कि बाग की तरफ जाए. इलाके में तेंदुए के होने की सूचना पुलिस के साथ वन विभाग को भी दी गई है.

इधर, तेंदुए के हमले में घायल युवक राम बक्श (48) को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों की मानें तो जब उन्हें तेंदुए की आहट मिली तो उन्होंने वन विभाग को सूचना दी, लेकिन अधिकारियों ने आने में देरी की. यही कारण है कि ग्रामीणों ने तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया. अब ग्रामीणों में तेंदुए की दहशत और बढ़ गई है. हालांकि वन विभाग भी उसे पकड़ने के प्रयास कर रहा है.

इस बारे में ज़ब डिप्टी रेंजर आदित्य सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तेंदुए के हमले में किसान घायल हुआ है. जिसको सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

यह भी पढ़ें : फिशिंग कैट को तेंदुआ समझ इलाके में मचा हड़कंप, वनकर्मियों ने दो घंटे में किया काबू - Leopard In Aligarh

यह भी पढ़ें : VIDEO: मेरठ में कॉलोनी में घुसा तेंदुआ, छत पर जाकर बैठा; करीब 7 घंटे बाद वन विभाग कर पाया रेस्क्यू - Leopard Seen In Meerut

ABOUT THE AUTHOR

...view details